Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITC Q1 Results: ₹4912 करोड़ रहा मुनाफा, सिगरेट बिजनेस रेवेन्यू बढ़ा, बोर्ड ने 2 कंपनियों के विलय को दी मंजूरी

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:09 PM (IST)

    ITC Q1 Results आईटीसी लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में बताया कि Q1 में कंपनी को 4912 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। हालांकि यह वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 4917 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के लगभग बराबर है। कंपनी का राजस्व साल-दर-साल 20% बढ़कर 21059 करोड़ रुपये हो गया है।

    Hero Image
    आईटीसी लिमिटेड ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

    नई दिल्ली। देश की दिग्गज एफएमसीजी और सिगरेट निर्माता कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited Q1 Result) ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। एक्सचेंज को दी फाइलिंग के अनुसार, आईटीसी को Q1 में 4912 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। यह वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 4,917 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के लगभग बराबर है। हालांकि, कंपनी का राजस्व साल-दर-साल 20% बढ़कर 21,059 करोड़ रुपये हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITC का अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट का प्रदर्शन

    • आईटीसी के बिजनेस का एक बड़ा हिस्सा सिगरेट व्यवसाय से आता है। इस बिजनेस में रेवेन्यू साल-दर-साल 7.6% बढ़कर ₹8,520 करोड़ हो गया।
    • एफएमसीजी कारोबार का राजस्व साल-दर-साल 5.2% बढ़कर ₹5,777 करोड़ रहा।
    • एग्री बिजनेस का रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 39% बढ़कर ₹9,685 करोड़ हो गया।
    • पेपर बिजनेस का रेवेन्यू साल-दर-साल 7% बढ़कर ₹2,115 करोड़ रहा।

    इसके अलावा, कंपनी की सेल्स साल-दर-साल 21.6% बढ़कर ₹19,750 करोड़ हो गई। EBITDA साल-दर-साल 5.2% बढ़कर ₹5,951 करोड़ से ₹6,261 करोड़ रहा और EBITDA मार्जिन पिछले साल के 36.6% के मुकाबले इस तिमाही में 31.7% आया।

    2 कंपनियों के विलय को मंजूरी

    इसके अलावा, आईटीसी ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड ने अपनी दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों - श्रेष्ठा नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स और विम्को लिमिटेड, की विलय योजना को मंज़ूरी दे दी है। हालांकि, यह मर्जर आवश्यक मंजूरी के अधीन है। उपरोक्त मर्जर स्कीम एसएनबीपीएल और विम्को के लिए क्रमशः 13 जून, 2025 और 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी।"

    ये भी पढ़ें- 60 रुपये वाले शेयर पर मोतीलाल ओसवाल का बड़ा टारगेट, पैसा लगाया तो मिलेगा 27% तक रिटर्न, मल्टीबैगर है यह स्टॉक

    आईटीसी के शेयर एक अगस्त को तेजी के साथ 416.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट के बाद 31 जुलाई को तेजी देखने को मिली, खासकर हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद आई बढ़त से आईटीसी के शेयर भी उछल गए।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)