Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indusind Bank Q1 Result: प्राइवेट बैंक का मुनाफा 684 करोड़ रुपये गिरा, ब्याज से होने वाली आय 4640 करोड़ रही

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:43 PM (IST)

    Indusind Bank Q1 Result वित्तीय वर्ष 26 की पहली तिमाही में इंडसइंड बैंक के नेट प्रॉफिट में 684 (68%) की गिरावट आई है। यह गिरावट लोन में कमी और संभावित बेड लोन के लिए प्रोविजनिंग में वृद्धि के कारण हुई है। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट रेशियो Q4 के 3.13% से बढ़कर चौथी तिमाही में 3.64% हो गया।

    Hero Image
    इंडसइंड बैंक ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

    नई दिल्ली। इस साल की शुरुआत से विवादों में घिरे रहे देश में प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (Indusind Bank Q1 Result) ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इंडसइंड बैंक एक्सचेंज को दी फाइलिंग में बताया कि 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में बैंक के नेट प्रॉफिट में 684 (68%) की गिरावट आई है। यह गिरावट लोन में कमी और संभावित बेड लोन के लिए प्रोविजनिंग में वृद्धि के कारण हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 14% घटकर 4,640 करोड़ रुपये रह गई। हालांकि, भारी घाटे के बावजूद बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर बताए जा रहे हैं। इससे पहले Q4 में इंडसइंड ने अब तक का सबसे बड़ लॉस दिखाया था।

    Q1 में क्यों कमजोर रहे बैंक के नतीजे

    मार्च में समाप्त तिमाही में इंडसइंड बैंक के नेट प्रॉफिट पर ज्यादा प्रोविजनिंग और एसेट क्वालिटी गुणवत्ता में गिरावट का असर पड़ा है। पहली तिमाही के नतीजे डेरिवेटिव अकाउंटिंग केस के बाद आए हैं, जिसने निवेशकों का विश्वास डगमगाया और बैंक में कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर सवाल खड़े हुए हैं।

    ये भी पढ़ें- सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा ₹9690000000 के पार, बाजार बंद होने के बाद आई खबर; कल तूफानी तबाही मचाएंगे शेयर!

    QoQ बेसिस पर इंडसइंड बैंक के नतीजे

    • प्रोविजन्स 28% से घटकर 1,738 करोड़ रुपये रह गए, जो पहले 2,417 करोड़ रुपये थे।
    • लोन बुक 3% घटकर 3.33 लाख करोड़ रुपये रह गई।
    • बैंक के डिपॉजिट भी 3% घटकर 3.97 लाख करोड़ रुपये रह गए।
    • माइक्रो लोन बुक 8% घटकर 28,408 करोड़ रुपये रह गई।
    • शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.25% से घटकर 3.46% रही।

    बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट रेशियो Q4 के 3.13% से बढ़कर चौथी तिमाही में 3.64% हो गया। नेट एनपीए भी जनवरी-मार्च के 0.95% से बढ़कर 30 जून तक 1.12% हो गया।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)