Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी खबर पर बुरी तरह गिरे भारत की सबसे बड़ी टावर कंपनी के शेयर, क्या करनी चाहिए खरीदारी, ये रहे टारगेट

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:59 PM (IST)

    Indus Tower Shares 3 सितंबर को इंडस टावर के शेयर 4 फीसदी तक टूट गए। जुलाई की शुरुआत से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट हावी है। शेयरों में यह मंदी ऐसे वक्त में आई जब कंपनी के बोर्ड ने अफ्रीकी बाजार में बिजनेस करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

    Hero Image
    इंडस टावर्स लिमिटेड के शेयरों में 3 सितंबर को 4 प्रतिशत की गिरावट आ गई।

    नई दिल्ली। देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी इंडस टावर्स लिमिटेड (Indus Tower Share Price) के शेयरों में 3 सितंबर को 4 प्रतिशत की गिरावट आ गई। हालांकि, शेयरों में यह मंदी ऐसे वक्त में आई जब कंपनी के बोर्ड ने अफ्रीकी बाजार में प्रवेश के लिए अपनी मंजूरी दे दी। खास बात है कि इंडस टावर्स का यह पहला विदेशी विस्तार होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी को नाइजीरिया, युगांडा और जाम्बिया से शुरुआत करते हुए अफ्रीकी बाजारों में प्रवेश करने की मंजूरी मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडस टावर्स, भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम टावर कंपनी है, जिसके देशभर में 30 जून 2025 तक 251773 टावर हैं। यह कंपनी भारती इंफ्राटेल और इंडस टावर्स के मर्जर से बनी है। देश के 22 टेलिकॉम सर्किल में कंपनी के टावर मौजूद हैं। यह कंपनी देश की अलग-अलग टेलिकॉम कंपनियों को टावर सर्विस मुहैया कराती है।

    क्या गिरावट में खरीदारी का मौका?

    जुलाई की शुरुआत से इंडस टावर के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म कंपनी के शेयरों पर बुलिश है। CITI ने इंडस टावर्स के शेयर पर 460 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जबकि मौजूदा भाव 323 रुपये है। 3 सितंबर को 324.90 रुपये के स्तर पर खुले और टूटकर 312 रुपये तक चले गए।

    ये भी पढ़ें- ऑल टाइम हाई पर मारुति सुजुकी के शेयर, 500 से 15000 रुपये के पास पहुंचा भाव, नई कार Victoris के लॉन्च से तेजी

    CLSA ने इंडस टावर्स के शेयरों पर 520 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और आउटपरफॉर्म कॉल को बरकरार रखा है। हालांकि, रिटर्न के लिहाज से इंडस टावर के शेयरों ने निराश किया है क्योंकि कंपनी के स्टॉक्स ने पिछले एक साल में 25 फीसदी से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner