Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Oil से जुड़ी कंपनी बांट रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी हुई तय; जानें आपको कितना पैसा मिलेगा

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:12 PM (IST)

    चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ₹5 प्रति शेयर के अंतिम इक्विटी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट निर्धारित कर दी है। रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदने पर ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। अगर आपके पास पहले से ही इस कंपनी के शेयर हैं तो आपको इसे रिकॉर्ड डेट तक रखना है। CPCL कंपनी इंडिया ऑयल (Indian oil news) की सहायक कंपनी है।

    Hero Image
    Indian Oil की सहायक कंपनी बांट रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी आई सामने

    नई दिल्ली। इंडियन ऑयल की सहायक कंपनी चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Chennai Petroleum dividend) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी हर शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड देगी। एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की भी जानकारी दी। अगर रिकॉर्ड डेट से पहले आप इसके शेयर खरीद लेते हैं तो आप भी इसके लाभांश के पात्र होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की स्वीकृति की आवश्यकता है। यदि इसे स्वीकृति मिल जाती है, तो लाभांश एजीएम के बाद 30 दिनों के भीतर सीधे निवेशकों के खाते में भेज दिया जाएगा।

    डिविडेंड पाने की रिकॉर्ड डेट

    चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹5 प्रति शेयर के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त, 2025 निर्धारित की है। अगर इससे पहले आपने इसके शेयर खरीद लिए तो आप भी डिविडेंड पाने के हकदार हो जाएंगे।

    चेन्नई पेट्रोलियम के शेयर आज 751.40 रुपये प्रति शेयर पर ओपन हुए। और यह 768.15 रुपये के इंट्राडे हाई के स्तर और 744.55 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे लो के स्तर तक गए।

    चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार का उद्यम और IOCL की एक समूह कंपनी है।

    कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह भी बताया कि डिविडेंड में आयकर अधिनियम, 1961 के तहत टैक्स भी काटा जाएगा।सीपीसीएल आपको लाभांश का भुगतान करते समय टीडीएस काटेगी। हालांकि अगर डिविडेंड 5 हजार से कम है तो टैक्स नहीं लगता। कंपनी ने अपने निवेशकों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे बुधवार, 13 अगस्त, 2025 तक या उससे पहले संबंधित दस्तावेज जमा करें ताकि कंपनी लागू टीडीएस दर निर्धारित कर सके।

     "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner