Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस बड़े मुस्लिम देश ने भारत की छोटी सी कंपनी पर जताया भरोसा, दिया रोबोट बनाने के बड़ा ऑर्डर; भागेंगे शेयर!

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 05:52 PM (IST)

    भारत की कंपनी कोडी टेक्नोलैब लिमिटेड को UAE से बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी दुबई की कंपनी को रोबोटिक्स किट और उससे जुड़े सॉफ्टवेयर मुहैया कराएगी। 8 महीने में कंपनी को इस ऑर्डर को पूरा करना है। इस खबर के आते ही गुरुवार को Kody Technolab के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

    Hero Image
    इस बड़े मुस्लिम देश ने भारत की छोटी सी कंपनी पर जताया भरोसा, दिया रोबोट बनाने के बड़ा ऑर्डर

    नई दिल्ली। भारत की एक छोटी कंपनी को मुस्लिम देश यूएई से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलते ही इसके शेयरों में गुरुवार को तेजी देखी गई। इस कंपनी का नाम कोडी टेक्नोलैब लिमिटेड (Kody Technolab Limited Share Price)  है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में नए ऑर्डर की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा कोडी टेक्नोलैब लिमिटेड ने लगभग 25.53 करोड़ों रुपये के ऑर्डर दुबई की कंपनी Falcon Tech Robotics LLC से प्राप्त किए हैं। खास बात यह है कि कोडी टेक्नोलैब लिमिटेड के पास फाल्कन टेक रोबोटिक्स एलएलसी में 40% हिस्सेदारी है। यानी यह भारतीय कंपनी कोडी टेक्नोलैब और दुबई बेस्ड अबू धाबी का प्लैटिनम समूह का ज्वाइंट वेंचर है। इस ज्वाइंट वेंचर से कोडी  को ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

    8 महीने में पूरा करना होगा काम

    कंपनी ने कहा कि  यह ऑर्डर हमारी वैश्विक विस्तार यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यूएई तथा व्यापक मध्य पूर्व क्षेत्र में कोडी टेक्नोलैब की उपस्थिति को और मजबूत करता है। यह अनुबंध वैश्विक रोबोटिक्स और ऑटोमेशन उद्योग में एक उभरते हुए अग्रणी के रूप में हमारी स्थिति की पुष्टि करता है।

    ऑर्डर के अनुसार कंपनी को संयुक्त अरब अमीरात में रोबोट के निर्माण और/या संयोजन के लिए आवश्यक उन्नत रोबोटिक किट और/या रोबोट के साथ-साथ संचालन के लिए आवश्यक संगत सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की खरीद शामिल है। वर्तमान बाजार स्थितियों के आधार पर ऑर्डर मिलने की तारीख से 8 महीने के भीतर पूरा किया जाना है।

    3.5 से अधिक भागे Kody Technolab Limited के शेयर

    गुरुवार 24 जुलाई 2025 को कोडी टेक्नोलैब लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखी गई। इसके शेयर 3.58 फीसदी की बढ़त के साथ 743.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए। कल भी इसके शेयरों पर फोकस रहेगा। निवेशकों की नजर इसके शेयरों पर है। शुक्रवार को इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें। खासकर यहां माइक्रो कैप शेयरों की डिटेल दी गयी है, जिनमें बहुत ज्यादा रिस्क होता है।)