सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्टूबर में दुनियाभर में आए 139 IPO, लेकिन खास रिकॉर्ड के साथ भारत रहा सबसे आगे

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 05:03 PM (IST)

    मार्केट रेगुलेटर सेबी के अनुसार, अक्टूबर में दुनियाभर की कुल 139 कंपनियों ने आइपीओ के जरिये 22 अरब डालर जुटाए। लेकिन, पब्लिक इश्यू जारी करने के मामले ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। अक्टूबर महीने में आइपीओ (IPO Market जारी करने के मामले में भारत सबसे आगे रहा है। इस दौरान वैश्विक स्तर पर शीर्ष पांच कंपनियों ने मिलकर 10 अरब डालर से ज्यादा जुटाए और इन कंपनियों में से दो भारत की थीं। मार्केट रेगुलेटर सेबी के अनुसार, भू-राजनीतिक तनाव, व्यापार में अनिश्चितता और वित्तीय बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद अक्टूबर में आइपीओ के जरिये धन जुटाने की काफी गतिविध देखी गई। दुनियाभर की कुल 139 कंपनियों ने आइपीओ के जरिये अक्टूबर में 22 अरब डालर जुटाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान ब्रिटेन की वेरिश्योर ने 4.2 अरब डालर के आइपीओ के जरिये सबसे ज्यादा धन जुटाया और इस तरह 2022 के बाद यह यूरोप का सबसे बड़ा आइपीओ बन गया। दूसरे नंबर पर भारत की टाटा कैपिटल रही, जिसने 1.7 अरब डालर जुटाए। कुल मिलाकर, शीर्ष पांच कंपनियों ने आइपीओ के जरिये 10 अरब डालर जुटाए। अक्टूबर में आइपीओ जारी करने के मामले में भारत जहां सबसे आगे रहा वहीं उसके बाद चीन और जापान का नंबर आता है।

    वैल्यू और वॉल्युम दोनों में दबदबा

    वैल्यू और वॉल्यूम दोनों के लिहाज से एशियाई बाजारों ने अपना दबदबा बनाए रखा। अक्टूबर में फंड जुटाने के मामले में यूरोप अमेरिका को पीछे छोड़कर दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र बन गया। अक्टूबर भारतीय आइपीओ परि²श्य के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ। टाटा कैपिटल लिमिटेड और एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया की हाई-प्रोफाइल लि¨स्टग को शामिल कर लिया जाए तो अक्टूबर में आइपीओ के जरिये भारतीय कंपनियों ने 41,783 करोड़ रुपये जुटाए। इससे पहले नवंबर, 2021 में कंपनियों ने आइपीओ के जरिये 36,305 करोड़ रुपये जुटाए थे।

    ये भी पढ़ें- MF का फ्यूचर है बेमिसाल! AUM ₹300 लाख करोड़ के पार पहुंचने की उम्मीद; साल 2035 तक होगा कमाल

    एसएमई आइपीओ में ओएफएस घटक की हिस्सेदारी चार प्रतिशत रही अक्टूबर में आफर फार सेल (ओएफएस) के घटक में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई और यह मेनबोर्ड आइपीओ के जरिये जुटाए गए कुल फंड का 73 प्रतिशत था। इसके विपरीत एसएमई आइपीओ में ओएफएस घटक की हिस्सेदारी चार प्रतिशत रही। क्षेत्रीय स्तर पर देश के पश्चिमी क्षेत्र ने आइपीओ और राइट्स इश्यू दोनों के मामले में अपना दबदबा बनाए रखा। कुल 63 इश्यू में से 29 के साथ, इस क्षेत्र ने अक्टूबर में 19,847 करोड़ रुपये जुटाए।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें