HDFC Bank Q1 Results: मुनाफा 12% बढ़कर हुआ ₹18155, डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान; निवेशक होंगे मालामाल!
भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने 19 जुलाई को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। पहली तिमाही में HDFC Bank का शुद्ध लाभ में 12.24 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 18155.21 करोड़ रुपये रहा। यह विश्लेषकों की उम्मीद से अधिक है।

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सबसे बड़े निजी ऋणदाता बैंक, एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 26 की अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए। बैंक के नतीजे शानदार रहे। टैक्स के बाद बैंक का प्रॉफिट ₹18,155.21 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के ₹16,174.75 करोड़ की तुलना में 12.24% अधिक है। शानदार नतीजों के साथ-साथ बैंक ने अपने शेयरधारकों को तोहफा दिया है। बैंक ने अंतरिम डिविडेंड और बोनस शेयर (HDFC Bank Bonus Issue) देने का ऐलान किया है।
कैसे रहे HDFC बैंक के नतीजे
जून में समाप्त तिमाही में बैंक ने ₹77,470 करोड़ का इंटरेस्ट इनकम दर्ज की। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज ₹73,033 करोड़ से 6% अधिक है। एचडीएफसी बैंक का ब्याज खर्च कुल ₹46,032.23 करोड़ रहा। पिछले साल यह ₹43,196 करोड़ था। इसमें 6.6% की वृद्धि रही।
एचडीएफसी बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय (अर्जित ब्याज और व्यय किए गए ब्याज के बीच का अंतर) 5.4% बढ़कर ₹31,439 करोड़ हो गई। यह 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए ₹29,839 करोड़ थी।
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में बैंक की स्टैंडअलोन शुद्ध ब्याज आय (NII) 5.4 प्रतिशत बढ़कर 31,438 करोड़ रुपये हो गई।
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में ऑपरेटिंग खर्च साल-दर-साल 4.9 प्रतिशत बढ़कर 17,434 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह 16,621 करोड़ रुपये था। इसमें 6,158 करोड़ रुपये कर्मचारी लागत और 11,276 करोड़ रुपये अन्य खर्चे शामिल हैं।
अप्रैल-जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ऑपरेटिंग रेवेन्यू ₹35,734 करोड़ दर्ज किया गया। 30 जून, 2025 तक ग्रॉस एडवांस ₹26.53 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जो वर्ष-दर-वर्ष 6.7% की वृद्धि दर्शाता है। बैंक का कुल जमा 16.2% बढ़कर ₹27.64 लाख करोड़ हो गया। CASA अनुपात 33.9 प्रतिशत रहा। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह 38.2 प्रतिशत था।
HDFC बैंक ने डिविडेंड और बोनस का किया ऐलान
HDFC बैंक के बोर्ड ने वित्त 5 रुपये प्रति शेयर के विशेष अंतरिम लाभांश और 1:1 बोनस इश्यू की भी मंजूरी दे दी है। यह विशेष अंतरिम लाभांश उन शेयरधारकों को दिया जाएगा जिनके नाम 25 जुलाई तक रजिस्टर में दर्ज हैं और भुगतान 11 अगस्त को निर्धारित है।
बोनस इश्यू, शेयरधारक और विनियामक अनुमोदन के अधीन है। शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर के बदले एक बोनस शेयर मिलेगा, जिसकी रिकॉर्ड तिथि 27 अगस्त निर्धारित की गई है। अगर 27 अगस्त से पहले आपने इसके शेयर खरीद लिए तो आपको भी बोनस शेयर का लाभ मिलेगा।
शेयर मार्केट से जुड़े सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।