हर शेयर पर 1300% का डिविडेंड देने जा रही ये कंपनी, इस तारीख से पहले स्टॉक खरीदा तो मिलेगा फायदा
Hawkins Cookers Dividend news देश की सबसे बड़ी किचनवेयर निर्माता कंपनियों में शामिल हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड ने हर शेयर पर 130 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह लाभांश 10 रुपए के फेस वैल्यू के हिसाब से दिया जाएगा। जो करीब 1300 फीसदी का रिटर्न साबित होगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 30 जुलाई 2025 है।

नई दिल्ली| Hawkins Cookers Dividend News: हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देने जा रही है। उसने हर शेयर पर 1,300% का रिटर्न देने का ऐलान किया है। कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी दी है। दरअसल, 28 मई 2025 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें FY25 के लिए कंपनी ने 10 रुपए फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 130 रुपए का लाभांश (Hawkins Cookers share Dividend ) घोषित किया है, जो फेस वैल्यू के मुकाबले 1300% का रिटर्न बनता है। यह प्रस्ताव कंपनी की 65वीं AGM (Annual General Meeting) में 6 अगस्त 2025 को पास किया जाएगा। अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड का भुगतान 5 सितंबर 2025 तक कर दिया जाएगा।
क्या है रिकॉर्ड डेट?
डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 30 जुलाई 2025 तय की गई है। अगर आप 30 जुलाई से पहले Hawkins के शेयर खरीदते हैं आपको लाभांश का फायदा मिलेगा। कंपनी ने पहली बार जुलाई 2004 में एक रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, जो अब बढ़कर 130 रुपए हो गया है। कंपनी की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका मार्केट कैप (जुलाई 2025) तक 4921 करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं FY2024-2025 तक कंपनी का कुल रेवेन्यू 1,116 करोड़ रुपए के करीब है। Q4 FY25 में कंपनी ने 34 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया।
कैसा है स्टॉक्स का प्रदर्शन?
Hawkins Cookers ltd share price : सोमवार को कंपनी के शेयर BSE पर 9325 से 9700 रुपए के बीच ट्रेड हो रहे थे। शेयरों में 3.15% तक का उछाल देखा गया। इसने पिछले एक साल में 13% और पांच साल में 134% का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 9755 रुपए और लो लेवल 7099 रुपए है।
क्या काम करती है Hawkins Cookers Ltd?
यह एक जानी-मानी घरेलू किचनवेयर निर्माता कंपनी है, जो देश में प्रेशर कुकर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसकी स्थापना 1959 में हुई थी। कंपनी का हेडक्वार्टर मुंबई और यह 65 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात करती है। इसके ब्रांड पोर्टफोलियो में Hawkins, Futura, Contura, Hevibase और Ventura जैसे नाम शामिल हैं। कंपनी के तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ठाणे, होशियारपुर और जौनपुर में स्थित हैं।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।