Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर में डिफेंस कंपनी के फाइटर जेट ने दिखाया था दम, रॉकेट बने थे शेयर; फिर आया बड़ा अपडेट

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:44 AM (IST)

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों (HAL Share Price)  पर निवेशकों की नजर रहने वाली है। कंपनी को अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक से दूसरा GE-404 इंजन प्राप्त हुआ। इसका असर शेयर बाजार पर दिख सकता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान डिफेंस सेक्टर के इस स्टॉक में तूफानी तेजी देखी गई थी।

    Hero Image
    ऑपरेशन सिंदूर में डिफेंस कंपनी के फाइटर जेट ने दिखाया था दम, रॉकेट बने थे शेयर

    नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा बनाए गए तेजस फाइटर जेट ने दम दिखाया था। उस दौरान इसके शेयरों में तूफानी तेजी भी देखी गई थी। अब एक बार फिर से इसके शेयर फोकस में रहने वाले हैं। दरअसल, अमेरिका से तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) मार्क 1A फाइटर जेट के लिए दूसरा GE-404 इंजन मिला भारत को मिल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वित्त वर्ष के अंत तक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 12 और GE-404 इंजन मिल सकते हैं। इन इंजनों को LCA मार्क 1A फाइटर जेट में लगाया जाएगा। भारत की वायुसेना ने 83 LCA मार्क 1A जेट का ऑर्डर दिया है। इसके साथ 97 और जेट खरीदने का प्रस्ताव भी अपने आखिरी चरण में है।

    शेयरों में दिख सकती है हलचल

    ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई थी। 8 मई 2025 को इसके शेयर 4422 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे और 19 मई को इसके शेयर 5127 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में शेयरों में गिरावट आई है। इस समय इसके शेयर 4882 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। लेकिन अब अमेरिका से  दूसरा GE-404 इंजन मिलने के बाद इसके शेयरों में फिर हलचल दिख सकती है।

    मार्च 2026 तक हो जाएगी पूरी आपूर्ति

    भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार ने CNBC न्यूज-18 से बात करते हुए कहा कि जनरल इलेक्ट्रिक मार्च 2026 तक हर महीने दो इंजन की आपूर्ति करेगा। 2021 में हिंदुस्तान ने जनरल इलेक्ट्रिक के साथ 99 F404-IN20 इंजनों के लिए 716 मिलियन डॉलर की डील साइन की थी। लेकिन दक्षिण कोरिया के एक सप्लायर की देरी के कारण इसके आपूर्ति में देरी आई, जिसके चलते डिलीवरी का समय मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है।

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)