Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    178 रुपये में मिल रहा इस महारत्न कंपनी का शेयर, पैसा लगाने का अच्छा मौका, 225 रुपये तक जा सकता है भाव

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने GAIL के शेयरों पर 225 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है ऐसे में पिछले क्लोजिंग प्राइस से यह शेयर 30 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दिखा सकता है। गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर 11 सितंबर को 175.90 रुपये के स्तर पर खुले और 179.10 रुपये का हाई लगा दिया।

    Hero Image
    नोमुरा ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है।

    नई दिल्ली। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने पब्लिक सेक्टर की दिग्गज कंपनी GAIL (गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के शेयरों पर खरीदारी की राय दी है और मौजूदा स्तरों से स्टॉक के भाव में 30 फीसदी के उछाल की संभावना जताई है। ब्रोकरेज (Nomura Buy Call on GAIL) फर्म का मानना है कि कंपनी के प्रस्तावित टैरिफ बढ़ोतरी से उसे एकमुश्त लाभ मिलने की संभावना है। इस ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद 11 सितंबर को गेल के शेयर ढाई फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेल, भारत में एक सरकारी इंटीग्रेटेड नेचुरल गैस कंपनी है, और इसे महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त है। इसके पास 11,500 किलोमीटर से ज़्यादा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन, 2300 किलोमीटर से ज़्यादा एलपीजी पाइपलाइन है। गेल का कुल बाजार पूंजीकरण 1,17,464 करोड़ रुपये है।

    GAIL के शेयरों पर टारगेट प्राइस

    गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) के शेयर 11 सितंबर को 175.90 रुपये के स्तर पर खुले और 179.10 रुपये का हाई लगा दिया। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने गेल के शेयरों पर 225 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, ऐसे में पिछले क्लोजिंग प्राइस से यह शेयर 30 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दिखा सकता है।

    नोमुरा ने कहा कि प्रस्तावित टैरिफ बढ़ोतरी गेल इंडिया को एकमुश्त बढ़ावा दे सकती है, और 20 प्रतिशत से ज़्यादा की एकीकृत टैरिफ बढ़ोतरी निवेशकों को चौंका सकती है। इसके अलावा कंपनी के पेट्रोकेमिकल सेगमेंट में वित्त वर्ष 27 से सुधार दिखने की उम्मीद है।

    लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न

    गेल इंडिया के शेयर इस साल अब तक 6 फीसदी की गिरावट दिखा चुके हैं, और पिछले एक साल में 17 प्रतिशत तक गिरे हैं। हालांकि, पिछले 5 सालों में गेल इंडिया के शेयरों ने 195 फीसदी का रिटर्न दिया है। खास बात है कि सितंबर का महीना पारंपरिक रूप से इस शेयर के लिए काफी पॉजिटिव रहा है, और कंपनी ने पिछले 17 सालों में से 13 सालों में इसी महीने में अच्छा रिटर्न दिया है।

    वित्त वर्ष 2025 में प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन से गेल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 11,068 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि भारत के प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन में कंपनी की लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)