मानसून के मौसम में FMCG शेयर दिखाएंगे तेजी, दूर होगा 9 महीने का सूखा, ITC व Dabur समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर
FMCG Shares Forecast एफएमसीजी सेक्टर में हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं और चौथी तिमाही व Q1 बिजनेस अपडेट में इसकी झलक देखने को मिली है। एफएमसीजी कंपनियों की सबसे बड़ी चिंता डिमांड में कमी और बढ़ते लागत खर्चों को लेकर थी। मार्केट एक्सपर्ट जिगर एस पटेल ने एफएमसीजी सेक्टर पर अपना नजरिया रखा और खरीदी के लिहाज से अहम टेक्निकल लेवल बताए हैं।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में FMCG कंपनियों के शेयरों को कमाई कराने वाले स्टॉक कहा जाता है। लेकिन, पिछले साल सितंबर से ITC, DABUR, HUL और MARICO समेत अन्य एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 66000 के स्तर से गिरकर 50000 के लेवल पर आ गया था। हालांकि, अब एफएमसीजी शेयरों में निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिल रही है। इस बीच एफएमसीजी कंपनियों के लिए कुछ राहत भरी खबरें भी आई हैं, जो यहां से तेजी को और बढ़ा सकती है।
आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च में सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल ने एफएमसीजी सेक्टर पर अपना नजरिया रखा और खरीदी के लिहाज से अहम टेक्निकल लेवल बताए हैं।
Nifty FMCG Index पर अहम लेवल
मार्केट एनालिस्ट जिगर एस पटेल ने बताया कि एफएमसीजी इंडेक्स ने 55000 के स्तर पर अहम बेस फॉर्मेशन बनाया है और 55000 से 54800 के बीच इसका अहम सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की ओर 57000 इस इंडेक्स के लिए अहम पड़ाव है। चूंकि, 55,654 के आसपास कारोबार कर रहा है। ऐसे में यहां से 57000 के लेवल तक की तेजी की गुंजाइश बनती है।
इन अहम FMCG शेयरों पर रखें नजर
भारत में बड़े एफएमसीजी प्लेयर्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, डाबर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, मैरिको और टाटा कंज्यूमर जैसी कंपनियां शामिल हैं। खास बात है कि इन सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है, खासकर Q1 बिजनेस अपडेट के बाद डाबर और मैरिको के स्टॉक्स ने काफी अच्छी तेजी दिखाई।
सेक्टर के लिए सुधरते हालात
एफएमसीजी कंपनियों की सबसे बड़ी चिंता डिमांड में कमी और बढ़ते लागत खर्चों को लेकर थी। हालांकि, चौथी तिमाही के नतीजे और Q1 बिजनेस अपडेट के बाद डिमांड में सुधार देखने को मिल रहा है, साथ ही इनकम टैक्स स्लैब और ब्याज दरों में कटौती से देश को खपत में बढ़ावा मिलेगा, इसलिए एफएमसीजी शेयरों में आने वाले दिनों में अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है। खास बात है कि कच्चे तेल की स्थिर कीमतें और बेहतर मानसून भी एफएमसीजी कंपनियों के लिए बड़ी राहत की खबर है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।