Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 महीने में बेच दिए 4640 करोड़ के शेयर, अदाणी ग्रुप के शेयरों से FIIs ने निकाले पैसे, देखिए बिकवाली के आंकड़े

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 10:11 AM (IST)

    FIIs stake in Adani Group विदेशी निवेशकों ने वित्तीय वर्ष 26 की पहली तिमाही में अदाणी ग्रुप की 6 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है और कुल 4640 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सबसे ज्यादा बिकवाली दर्ज की गई। इस कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगभग 1833 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

    Hero Image
    विदेशी निवेशकों ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी घटाई।

    नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों ने अदाणी ग्रुप (FIIs Stake in Adani Group Firm) के शेयरों में FY26 की पहली तिमाही में जबरदस्त बिकवाली की है। बीएसई पर शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने जून 2025 तिमाही के दौरान अदाणी ग्रुप की कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, लिस्टेड 8 कंपनियों में से छह कंपनियों में लगभग 4,640 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी में कम कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि एक को छोड़कर ज़्यादातर अदाणी समूह कंपनियों में जीक्यूजी पार्टनर्स की हिस्सेदारी जस की तस बनी रही है, और अन्य विदेशी निवेशकों ने बिकवाली की है। हालाँकि, जिन एफआईआई ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में बिकवाली की है, उनके नाम शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं बताए गए हैं।

    इन कंपनियों में घटाई सबसे ज्यादा हिस्सेदारी

    अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सबसे ज्यादा बिकवाली दर्ज की गई। इस कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगभग 1,833 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी पिछली तिमाही के 17.58 प्रतिशत से घटकर 15.85 प्रतिशत रह गई। एनवेस्टकॉम होल्डिंग आरएससी ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में अपनी हिस्सेदारी 4.6 प्रतिशत से घटाकर 2.68 प्रतिशत कर दी है।

    इसके बाद अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,662 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे उनकी हिस्सेदारी मार्च तिमाही के 8.6 प्रतिशत से घटकर 7.44 प्रतिशत रह गई। जीक्यूजी पार्टनर्स, जो पहले एक प्रमुख निवेशक था, अब शेयरधारकों में सूचीबद्ध नहीं है; हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी पूरी तरह से बाहर निकल गई है या उसने अपनी हिस्सेदारी एक प्रतिशत की सीमा से कम कर दी है।

    सिर्फ 2 कंपनियों में बढ़ाया स्टैक

    अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपना निवेश 924 करोड़ रुपये कम कर दिया, जिससे उनकी हिस्सेदारी 12.45 प्रतिशत से घटकर 11.58 प्रतिशत रह गई। इसके अलावा, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (490 करोड़ रुपये), अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (152 करोड़ रुपये) और एसीसी लिमिटेड (62 करोड़ रुपये) की बिकवाली शामिल हैं। हालांकि, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अदाणी पावर लिमिटेड में एफआईआई ने क्रमशः 284 करोड़ रुपये और 200 करोड़ रुपये तक अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)