ऑपरेशन सिंदूर में ड्रोन सप्लाई करने वाली स्मॉल कैप कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे, जानिए फायदा हुआ या नुकसान?
मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद ड्रोन बनाने वाली कंपनी Ideaforge Technology ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे। बुधवार को इस कंपनी के नतीजों का असर इसके शेयरों पर दिखा। इसके शेयर 7 फीसदी तक टूटे। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घाटा हुआ है।

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना को ड्रोन सप्लाई करने वाली स्मॉल कैप कंपनी Ideaforge Technology मंगलवार शाम अपने तिमाही नतीजे जारी किए। वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहे, जिसका असर बुधवार को कंपनी के शेयरों पर भी दिखा। साल दर साल कंपनी का नेट प्रॉफिट 2114% घटा है।
नतीजों के बाद आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर बुधवार को BSE पर 7% से अधिक गिरकर 506.2 रुपये पर आ गए। इस खबर को लिखते वक्त कंपनी के शेयर NSE पर इसके शेयर 6.87 % की गिरावट के साथ 507.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
कैसे रहे Ideaforge Technology के तिमाही नतीजे
ड्रोन मेकर आइडियाफोर्ज को 2025-26 वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में ₹23.5 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में साल-दर-साल (YoY) ₹1.1 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। इस बार इसे बार इसे नुकसान उठाना पड़ा है।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 85.1% घट कर 12.7 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 86.2 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में Ideaforge Technology का कुल खर्च 53% घटकर ₹42 करोड़ रह गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹90.6 करोड़ था।
कैसा रहा है कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, ड्रोन कंपनी के शेयरों ने 29 जुलाई 2025 को ₹864 के अपने 52-सप्ताह के हाई लेवल को छुआ है। 7 अप्रैल 2025 को इसने 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर ₹301 को टच किया था।
मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को शेयर बाजार बंद होने तक कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) ₹2,352.27 करोड़ था। और आज इसका मार्केट कैप इस समय 2,192.62 करोड़ रुपये है।
इसके शेयरों ने पिछले एक साल में -35.57 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। 5 साल की बात करें तो इसमें भी इसने निगेटिव रिटर्न दिया है। पांच साल में -60.79% का निगेटिव रिटर्न दिया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।