Dixon Technologies ने की बड़ी डील, खरीदेगी सिंगापुर की कंपनी का 51 फीसदी भारतीय कारोबार; शेयर पर रखें नजर
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) ने सिंगापुर के क्यू टेक समूह के भारतीय कारोबार में 51% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। इस अधिग्रहण से डिक्सन टेक्नोलॉजीज को तकनीक और निर्माण में बेहतर पहुंच मिलेगी। कंपनी क्यू टेक इंडिया के माध्यम से कैमरा और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल निर्माण का विस्तार करेगी। विस्तार से जानें

नई दिल्ली। डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) ने एक बड़ी डील की है। कंपनी सिंगापुर के क्यू टेक समूह (Q Tech India acquisition) के साथ उसके भारतीय कारोबार में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौता किया है।
इसके तहत वह अपने भारतीय कारोबार में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। कंपनी क्यू टेक इंडिया के प्रस्तावित बहुमत अधिग्रहण के ज़रिए अपने कैमरा और फिगरप्रिंट मॉड्यूल निर्माण कारोबार का विस्तार करना चाहती है।
एक्सचेंज को दी गई जानकारी में, डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने कहा कि वह प्राथमिक और द्वितीयक निवेशों के जरिए अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने अभी तक लेन-देन की कुल राशि का खुलासा नहीं किया है।
डिक्सन को क्या फायदा होगा?
डिक्सन ने कहा कि क्यू टेक इंडिया के बहुमत अधिग्रहण से कंपनी को टेक्नोलॉजी और विनिर्माण तक की अच्छी पहुँच मिलेगी और एक मजबूत प्रतिभा पूल भी उपलब्ध होगा। इस अधिग्रहण से डिक्सन टेक्नोलॉजीज की जरूरी पार्ट्स के निर्माण की क्षमताएँ बढ़ेंगी और पार्ट्स मार्केट में इसके विस्तार में मदद मिलेगी।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट अतुल बी. लाल के मुताबिक "क्यूटेक इंडिया में ज्यादातर हिस्सेदारी हासिल करना डिक्सन के लिए एक बड़ा कदम है। इसके जरिए वह मोबाइल हैंडसेट, IoT डिवाइस और ऑटोमोटिव में कैमरा मॉड्यूल और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल के विकास और उत्पादन में प्रवेश करेगा। इससे कंपनी की बैकवर्ड इंटीग्रेशन योजनाओं को मजबूती मिलेगी।"
डिक्सन ने यह नया अधिग्रहण 8 जुलाई को सिग्निफाई इनोवेशन्स (पूर्व में फिलिप्स लाइटिंग इंडिया) के साथ संयुक्त उद्यम के गठन के ठीक एक सप्ताह बाद किया है। दोनों कंपनियों ने लाइटिंग प्रोडक्ट और उससे जुड़े डिवाइस के लिए ओईएम बिजनेस करने के लिए एक संयुक्त रूप से बिजनेस तैयार किया था।
डिक्सन टेक शेयर प्राइस
बुधवार को डिक्सन टेक्नोलॉजीज का शेयर 0.59 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। यह 15,804 रुपये पर बंद हुआ। हालाँकि, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 10.42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। डिक्सन का शेयर शेयर बाजार में सबसे अधिक मांग वाले शेयरों में से एक है। पिछले एक साल में इसने बाजार में 24.64 फीसदी की बढ़त हासिल की है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।