मोबाइल, TV और फ्रिज बनाने वाली कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा, 100% भागा नेट प्रॉफिट; बाजार खुलते ही भागेंगे शेयर!
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) ने आज 22 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद जून तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 100% बढ़कर ₹280 करोड़ हो गया। एक साल पहले इस तिमाही में इसका मुनाफा₹140 करोड़ था। कंपनी के शुद्ध मुनाफे में हुई बढ़ोतरी का असर कल शेयर बाजार में इसके शेयरों पर दिख सकता है।

नई दिल्ली। भारत की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies Share Price) ने मंगलवार, 22 जुलाई को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को ₹280 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही को कंपनी को 140 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। यानी इस बार इसका नेट प्रॉफिट 100 फीसदी भागा है। बाजार बंद होने के बाद आए नतीजों का असर अब कल यानी बुधवार को शेयर बाजार पर दिखेगा।
मोबाइल और अन्य ईएमएस विभागों के मजबूत प्रदर्शन के कारण Dixon Technologies के मुनाफे में भारी उछाल आया। कंपनी का पहली तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 95% बढ़कर ₹12,836 करोड़ हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹6,580 करोड़ था।
मोबाइल बिजनेस ने रेवेन्यू में दिया 91 फीसदी का योगदान
मोबाइल सेक्शन का ऑपरेशन प्रॉफिट 131% बढ़कर 395 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 171 करोड़ रुपये था। इस सेक्शन ने कंपनी के कुल रेवेन्यू में 91% का योगदान दिया।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और एलईडी टीवी और रेफ्रिजरेटर जैसे बिजनेस ने जून तिमाही में कमजोर प्रदर्शन दर्ज किया। कंपनी ने अपने होम अप्लायंसेज डिवीजन में 3% वार्षिक और 4% तिमाही-दर-तिमाही की मामूली वृद्धि दर्ज की है। इस सेक्शन का रेवेन्यू सालाना 21% घटकर 672 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, इस सेक्शन का ऑपरेशनल प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान अवधि के 29 करोड़ रुपये से 38% बढ़कर 40 करोड़ रुपये हो गया।
कल शेयरों में दिख सकती है हलचल
कंपनी का मुनाफा 100 फीसदी बढ़ा है। ऐसे में इसके शेयरों में कल हलचल देखने को मिल सकती है। आज डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 1.05 फीसदी गिरकर 16,110 रुपये के स्तर पर बंद हुए है। Dixon Technologies के नेट प्रॉफिट में आए बंपर उछाल का असर इसके शेयरों पर दिख सकता है। कल इसके शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।