Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लार्क होटल चलाने वाली कंपनी की डीलिस्टिंग फिर हुई फेल, शेयर धारकों ने गिराया प्रस्ताव; 3 साल में दूसरा झटका

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:49 PM (IST)

    UP Hotels Limited यू.पी. होटल्स लिमिटेड का 2022 में डीलिस्टिंग का प्रयास विफल रहा। और 2025 के अंत तक इसने अपने शेयरधारकों द्वारा अनुमोदित किए जाने के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से एक और स्वैच्छिक डीलिस्टिंग प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन इस बार भी  डीलिस्टिंग की कोशिश नाकाम रही।

    Hero Image
    क्लार्क होटल चलाने वाली कंपनी की डीलिस्टिंग फिर हुई फेल, शेयर धारकों ने गिराया प्रस्ताव; 3 साल में दूसरा झटका

    नई दिल्ली। UP Hotels Limited: अगर आप उत्तर भारत के राज्यों में घूमना और होटल में ठहरना पसंद करते हैं तो आपने क्लार्क होटल ( Clark Hotel) का नाम जरूर सुना होगा। क्लार्क होटल। इस होटल को यूपी होटल लिमिटेड नामक कंपनी चालाती है। इस कंपनी को डीलिस्ट करने की कोशिश की गई। लेकिन यह कोशिश नाकाम रही। क्योंकि शेयर धारकों ने इस प्रस्ताव को गिरा दिया। यह तीन साल में दूसरी बार ऐसा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले भी एक बार कंपनी को डीलिस्ट करने की कोशिश की गई थी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में कहा कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि उक्त प्रस्ताव को कंपनी के सदस्यों द्वारा डिलिस्टिंग की प्रक्रिया को मंजूरी नहीं दी गई।

    Uo Hotels कितने होटल चलाती है?

    आपको बता दें कि यूपी होटल्स लिमिटेड अपने पोर्टफोलियो में चार होटल संचालित करता है, जो सभी क्लार्क्स ब्रांड नाम से आगरा, जयपुर, लखनऊ और खजुराहो में स्थित हैं। इन होटलों में होटल क्लार्क्स शिराज (आगरा), होटल क्लार्क्स आमेर (जयपुर), होटल क्लार्क्स अवध (लखनऊ) और होटल क्लार्क्स खजुराहो (खजुराहो) शामिल हैं।

    UP Hotels Limited ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "SEBI के रेगुलेशन 2015 के अनुसार, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि उक्त प्रस्ताव को कंपनी के सदस्यों द्वारा अपेक्षित बहुमत से अनुमोदित नहीं किया गया है।"

    कंपनी को तीन साल में दो बार लगा झटका

    यह पहली बार नहीं है जब कंपनी को शेयर बाजार से डीलिस्ट कराने की कोशिश की गई और कोशिश नाकाम रही है। इससे 3 साल पहले 2022 में भी कंपनी को शेयर मार्केट से डीलिस्ट करने की कोशिश की गई थी। तब भी डीलिस्ट की कोशिश नाकाम रही थी। और 3 साल बाद 2025 में एक बार फिर से कंपनी के प्रमोटरों को झटका लगा है। 

    5 साल में UP Hotels ने कितना रिटर्न दिया?

    अगर पिछले पांच साल की बात करें तो यूपी होटल्स ने निवेशकों को 354 फीसदी का मोटा रिटर्न दिया है। यानी आपके पैसों को तीन गुना कर दिया। वहीं, अगर एक साल की बात करें तो पिछले एक साल में इस कंपनी ने निवेशकों को 24 फीसदी का रिटर्न मिला है। 

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner