सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई की कंपनी को खरीदने पहुंची दिल्ली की ये छोटी सी कंपनी; 11 रुपये से कम का शेयर; एक समय 65 पैसे का था स्टॉक

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 02:44 PM (IST)

    दिल्ली की एक छोटी कंपनी दुबई की एक कंपनी को खरीदने की तैयारी में है। इस कंपनी के शेयर की कीमत 11 रुपये से भी कम है। कभी यह स्टॉक 65 पैसे का था। इस अधि ...और पढ़ें

    Hero Image

    दुबई की कंपनी को खरीदने पहुंची दिल्ली की ये छोटी सी कंपनी; 11 रुपये से कम का शेयर; एक समय 65 पैसे का था स्टॉक

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में लिस्टेड छोटी कंपनियां भी कभी-कभी बड़ा दांव चल देती है। एक ऐसी ही कंपनी है जिसके एक शेयर की कीमत 11 रुपये से भी कम है, लेकिन वह दुबई की एक कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है। इस कंपनी का नाम है Rama Steel Tubes लिमिटेड।  

    इस समय Rama Steel Tubes Limited के एक शेयर की कीमत 10.68 रुपये है। शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 को इसके शेयर -3.00 % गिरावट के साथ 10.68 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की कंपनी करेगी UAE की कंपनी का अधिग्रहण

    दिल्ली की रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड ने अबू धाबी ग्लोबल मार्केट में रजिस्टर्ड कंपनी ऑटोमेक ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौते को मंजूरी देने की घोषणा की है। इस अधिग्रहण की कीमत लगभग AED 296 मिलियन ( लगभग 728 करोड़ रुपये) है।

    रामा स्टील ट्यूब्स और उसकी पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी, RST इंटरनेशनल ट्रेडिंग FZE इस अधिग्रहण में शामिल हैं। इस अधिग्रहण में RST International Trading FZE की 78.38% हिस्सेदारी और रामा स्टील ट्यूब्स 21.62% होगी। रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद, इस ट्रांजैक्शन से रामा स्टील ट्यूब्स की मार्केट में मौजूदगी और ऑपरेशनल क्षमताओं में सुधार होने की उम्मीद है।

    कभी 65 पैसे का था स्टॉक

    आज भले ही रामा स्टील का शेयर 10 और 11 रुपये का शेयर है। लेकिन एक समय इसकी वैल्यू 1 रुपये से कम थी। 5 साल में इस शेयर ने 1,543 फीसदी का रिटर्न दिया है। 11 दिसंबर 2020 को इस शेयर की कीमत 65 पैसे थी।

    rama steel and tubes

    मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का होगा विस्तार

    ऑटोमेक को खरीदने से, रामा स्टील ट्यूब्स अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का विस्तार करके उसमें स्पेशलाइज्ड इंजीनियरिंग को शामिल कर रहा है। इससे वे अपने पोर्टफोलियो में ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन वाले इंजीनियर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ जोड़कर वैल्यू चेन में आगे बढ़ पाएंगे। इसके अलावा, मिडिल ईस्ट में ऑटोमेक की बड़ी मौजूदगी GCC और MENA क्षेत्रों में बड़े बाजारों तक पहुंच प्रदान करती है और रामा स्टील ट्यूब्स के अंदर भौगोलिक विविधता को सपोर्ट करती है।

    इसके अलावा, यह अधिग्रहण ऑटोमेक के UAE ऑपरेशन से प्रोडक्शन चेन के कुछ हिस्से को रामा स्टील के घरेलू भारतीय मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन में शिफ्ट करके रामा स्टील के स्टैंडअलोन फाइनेंशियल को काफी बढ़ावा देगा।

    ऑटोमेक का कैसा रहा है प्रदर्शन?

    ऑटोमेक की FY25 रिपोर्ट में, उन्होंने बताया कि उनका स्टैंडअलोन रेवेन्यू लगभग ₹611 करोड़ था और उन्हें लगभग ₹101 करोड़ का प्रॉफिट हुआ, जो 24.33 के AED से INR एक्सचेंज रेट पर आधारित था। रामा स्टील ट्यूब्स के साथ इंटीग्रेशन के बाद, यह उम्मीद है कि ऑपरेशनल तालमेल और बढ़े हुए प्रोडक्ट/सर्विस ऑफरिंग के ज़रिए कंसोलिडेटेड रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मैट्रिक्स में काफी बढ़ोतरी होगी।

    यह भी पढ़ें- अदाणी की इन कंपनियों में LIC ने लगा रखा है पैसा, सबसे ज्यादा इस सीमेंट कंपनी में है हिस्सेदारी; चेक करें लिस्ट

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें