Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदकर रख लीजिए Dmart के शेयर, राधाकिशन दमानी की कंपनी के शेयरों पर CLSA का बड़ा दांव, यहां तक जा सकता है भाव

    ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने डीमार्ट के शेयरों पर ₹6406 का टारगेट प्राइस दिया है और अपनी हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखा है। डीमार्ट के शेयरों ने इस साल अब तक 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है जबकि 5 सालों में यह स्टॉक 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:14 PM (IST)
    Hero Image
    ब्रोकरेज फर्म CLSA ने डीमार्ट के शेयरों पर खरीदी की सलाह दी है।

    नई दिल्ली। मशहूर निवेशक और डीमार्ट स्टोर्स के मालिक राधाकिशन दमानी के शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने बड़ा दांव लगाया है। ब्रोकरेज रिपोर्ट में डीमार्ट की मूल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयरों पर सीएलएसए ने अपनी 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है, और बड़ा टारगेट प्राइस दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात है कि डीमार्ट के शेयरों (Dmart Share Price) में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिली है। 26 अगस्त को कंपनी के स्टॉक 4716.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए। उधर, CLSA ने शेयरों पर जो टारगेट प्राइस दिया है वह मौजूदा स्तरों से 36 फीसदी तक की तेजी दर्शाता है।

    डीमार्ट के शेयरों पर CLSA का टारगेट प्राइस

    सीएलएसए ने डीमार्ट के शेयरों पर ₹6,406 का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट में कहा है कि डीमार्ट की सफलता का मुख्य कारण ग्राहकों की बढ़ती संख्या, सामानों की कम कीमतें और

    एक ही छत के नीचे तमाम उत्पादों का मज़बूत वर्गीकरण है। इसके अलावा, कंपनी लगातार मेट्रो से लेकर अन्य शहरों में अपने स्टोर्स का विस्तार कर रही है। फिलहाल, दिल्ली-एनसीआर समेत 11 राज्यों में डीमार्ट के 429 स्टोर्स संचालित हैं। डीमार्ट के शेयरों ने इस साल अब तक 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, जबकि 5 सालों में यह स्टॉक 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।

    पिछले महीने डीमार्ट ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। हालांकि, Q1 में कंपनी का प्रॉफिट 773 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 774 करोड़ रुपये से 0.1 प्रतिशत कम है।

    हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.3 प्रतिशत बढ़कर 14,069 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,359.7 करोड़ रुपये हो गया।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)