IPO के होड़ के बीच डिलिस्ट हो रहा इस IT कंपनी का शेयर, जानें निवेशकों का क्या होगा
सीईएस लिमिटेड (CES Limited) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से अपने इक्विटी शेयरों को डीलिस्ट करने जा रही है जिसके लिए 16 जुलाई 2025 को सार्वजनिक घोषणा जारी की गई है। यह डीलिस्टिंग SEBI के नियमों के अनुसार हो रही है जिसके लिए बीएसई ने स्वीकृति दे दी है। कंपनी जो पहले सर्व ऑल एंटरप्राइज सॉल्यूशंस लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी।

नई दिल्ली। सीईएस लिमिटेड (CES Limited) ने अपने इक्विटी शेयरों को अपनी मर्जी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से डीलिस्ट करने जा रही है। कंपनी ने 16 जुलाई 2025 को इस संबंध में विस्तृत सार्वजनिक घोषणा (DPA) जारी की है। CES का शेयर प्राइस 0.46 है। इसमें आज 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बात कंपनी के मार्केट कैप करें तो यह सिर्फ 1.67 करोड़ रुपये है। इस पर कंपनी के शेयर धारक पर क्या असर पड़ेगा जानते हैं।
यह डीलिस्टिंग प्रस्ताव SEBI के डिलिस्टिंग इक्विटी शेयर्स रेगुलेशन 2021 के मुताबिक किया गया है। बीएसई ने इस डीलिस्टिंग के लिए अपनी इन-प्रिंसिपल स्वीकृति 15 जुलाई 2025 को दी थी।
कंपनी के अनुसार, यह निर्णय सभी विनियामक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए लिया गया है और इसके लिए अधिग्रहणकर्ता ने आवश्यक घोषणाएँ कर दी गई हैं।
सीईएस लिमिटेड की शुरुआत 1985 में हुई थी। पूर्व में सर्व ऑल एंटरप्राइज सॉल्यूशंस लिमिटेड के नाम से जानी जाती है। सीईएस लिमिटेड एक IT कंपनी है जो बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (बीपीएम) के माध्यम से वैश्विक उद्यमों के मध्यम आकार के बाजार को सेवा प्रदान करता है।
कंपनी के डीलिस्टिंग के बाद निवेशक क्या होता है?
जब भी कोई कंपनी अपनी मर्जी से डीलिस्ट करने का फैसला लेती है, तो वह अमूमन शेयर बायबैक करती है। मतलब कि निवेशकों के पास उसके जो भी शेयर हैं, वह उसे खरीद लेती है। बायबैक में कंपनी के प्रमोटर को अमूमन शेयर को मौजूदा मार्केट रेट से ज्यादा पर खरीदते हैं।
डीलिस्टिंग के वक्त स्टॉक का प्राइस कंपनी नहीं, बल्कि शेयरहोल्डर द्वारा तय किया जाता है। यह कंपनी पर है कि वह शेयरहोल्डर के ऑफर को स्वीकार करे या फिर मना कर दे। लेकिन, मना करने की सूरत में कंपनी डीलिस्ट नहीं होगी और इसमें शेयरधारकों के साथ कंपनी को भी नुकसान पड़ सकता है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।