Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPCL Q1 Result: दोगुना हो गया पेट्रोल बेचने वाली इस कंपनी का प्रॉफिट, 3 महीने में 6124 करोड़ रुपये की कमाई

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 04:32 PM (IST)

    BPCL Q1 Result भारत की मशहूर ऑयल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन को वित्तीय वर्ष 26 की पहली तिमाही में 6124 करोड़ रुपये का स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1% बढ़कर लगभग 1.3 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा नेट प्रॉफिट मार्जिन भी बढ़कर 4.73% हो गया है।

    Hero Image
    BPCL ने FY26 के अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए।

    नई दिल्ली। देश की दिग्गज ऑयल मार्केटिंग कंपनी BPCL ने FY26 के अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। Q1 में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL Q1 Profit) को 6,124 करोड़ रुपये का स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। यह वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 3,015 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में सालाना आधार पर 103% ज्यादा है। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1% बढ़कर लगभग 1.3 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, नेट प्रॉफिट मार्जिन भी बढ़कर 4.73% हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीसीएल ने तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए। इससे पहले कंपनी के शेयर 13 अगस्त को हल्की गिरावट के साथ 322.50 रुपये पर बंद हुए। बीपीसीएल के शेयर सुबह 325 रुपये के स्तर पर खुले और 326.30 रुपये का हाई लगाया।

    6 महीने में 26% रिटर्न

    भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 26 फीसदी तक रिटर्न डिलीवर किया है, जबकि पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयर 56 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। इस तिमाही के दौरान रिफ़ाइनरी का उत्पादन पिछली तिमाही के 10.58 एमएमटी से बढ़कर 10.42 एमएमटी हो गया। वहीं, घरेलू बिक्री 13.42 एमएमटी से बढ़कर 13.58 एमएमटी हो गई।

    क्या है कंपनी का कारोबार

    भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) देश की दिग्गज ऑयल मार्केटिंग कंपनी है, जो कच्चे तेल की रिफाइनिंग और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करती है। बीपीसीएल, भारत की सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनियों में से एक है। इसके पास देशभर में पेट्रोल पंप का विशाल नेटवर्क है।

    ये भी पढ़ें- मर्सडीज समेत लग्जरी कार बेचने वाली कंपनी के शेयरों में तगड़ा उछाल, डीलरशिप से हुई Landmark Cars की बंपर कमाई

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)