इन 4 स्टॉक में फ्री में Bonus Shares पाने का आज आखिरी मौका, चूक गए तो फिर नहीं मिलेंगे 1 के बदले 2
यह खबर शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए महत्वपूर्ण है। चार ऐसे शेयर रोटो पंप्स आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स अल्कोसाइन लिमिटेड और डायनेमिक केबल्स जिनमें बोनस शेयर (Bonus Share) पाने का आज आखिरी मौका है। इन शेयरों की रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई है। रोटो पंप्स 1 के बदले 2 शेयर दे रही है।

यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल हम आपको ऐसे चार शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिन पर बोनस शेयर (Bonus Shares) पाने का आज आखिरी मौका है। यदि आप 10 जुलाई को इन शेयर में निवेश कर देंगे तो आपको बोनस शेयर मिल सकते हैं।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इनके (Companies Offering Bonus Shares) बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई है। इनमें से एक शेयर में तो 1 के बदले 2 शेयर पाने का भी मौका मिल रहा है। तो इन स्टॉक के बारे में बारी-बारी से जानते हैं।
Roto Pumps स्टॉक पर मिलेंगे एक बदले 2 शेयर
इनमें सबसे पहला स्टॉक Roto Pumps है। यह कंपनी शेयरधारकों को बोनस शेयर और फाइनल डिविडेंड देने वाली है। रोटो पंप्स (Roto Pumps news) पर बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई 2025 तय की गई है। यानी इस तारीख को जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वही निवेशक बोनस शेयर और डिविडेंड के पात्र माने जाएंगे।
रोटो पंप्स अपने निवेशकों को 2:1 के अनुपात में (Roto Pumps bonus shares) बोनस शेयर देगी। यानी आपके पास 1 शेयर हैं, तो आपको 2 बोनस शेयर मिलेंगे। बोनस शेयर पूरी तरह से 1 रुपये के फेस वैल्यू के होंगे और पूरी तरह से पेड-अप होंगे।
RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स का बोनस शेयर
RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एक बदले एक बोनस शेयर देगी। जिसकी रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई है। आरआईआर एक वैश्विक सेमीकंडक्टर कंपनी है, जो पावर सेमीकंडक्टर के मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। यह ब्रिज, पावर मॉड्यूल, डायोड, रेक्टिफायर और थाइरिस्टर के निर्माण में लगी हुई है। इंटरनेशनल रेक्टिफायर, यूएसए के साथ पांच दशकों से अधिक समय से जुड़ी हुई है।
Alkosign का बोनस शेयर
Alkosign लिमिटेड दो के बदले एक बोनस शेयर देगी। जिसकी रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई है। 2020 में निगमित, अल्कोसाइन लिमिटेड विज़ुअल प्रेजेंटेशन सिस्टम और हार्ड लगेज बनाती है
Dynamic Cables का बोनस शेयर
एक बदले एक बोनस शेयर देगी। जिसकी रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई है। डायनेमिक केबल्स लिमिटेड, पावर इन्फ्रा केबल्स का निर्माता है, जिसमें एलटी, एचटी, ईएचवीसी, पावर कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंटेशन केबल, लचीली और औद्योगिक केबल, सौर केबल और रेलवे सिग्नलिंग केबल शामिल हैं। यह सरकारी डिस्कॉम, निजी वितरण कंपनियों, निजी ईपीसी ठेकेदारों, औद्योगिक और निर्यात ग्राहकों को केबल की आपूर्ति करता है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।