Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटरियों पर दौड़ेगी हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेन, BHEL ने सिंगापुर की कंपनी से मिलाया हाथ; अब भागेंगे शेयर!

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:29 PM (IST)

    आने वाले समय में भारत की पटरियों पर हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेनें (Hydrogen Fuel Trains) दौड़ती दिखेंगे। क्योंकि भारती हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स (BHEL) ने सिंगापुर की दिग्गज हाइड्रोजन फ्यूल सेल निर्माता होराइजन से 10 साल के लिए बड़ा समझौता किया है। इसके समझौते के तहत भेल नए हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित ट्रेन इंजन बनाएगी।

    Hero Image
    पटरियों पर दौड़ेंगी हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेनें, BHEL ने सिंगापुर की कंपनी से मिलाया हाथ; अब भागेंगे शेयर!

    नई दिल्ली। देश की सरकारी उपकरण निर्माता कंपनी बीएचईएल (BHEL) अब हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली ट्रेनें (Hydrogen Fuel Trains) बनाएंगी। कंपनी ने बिजली उत्पादन के लिए हाइड्रोजन ईंधन कोशिकाओं पर चलने वाले रेलवे इंजन को विकसित करने की योजना बनाई है। इसके लिए उसने सिंगापुर स्थित होराइजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है। इस खबर का असर अगले सप्ताह बाजार खुलने पर दिख सकता है। इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जानकारी भेल ने शुक्रवार 5 सितंबर 2025 को एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी। यानी हम कह सकते हैं कि अब आने वाले समय में भारत की रेल पटरियों पर हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेनें दौड़ती दिखेंगे।

    क्या है हाइड्रोजन फ्यूल सेल?

    हाइड्रोजन ईंधन सेल हाइड्रोजन को बिजली में परिवर्तित करता है और केवल जल वाष्प और ऊष्मा उत्पन्न करता है, जिससे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलती है, तथा इस प्रकार यह लंबी दूरी के परिवहन के लिए एक स्थायी विकल्प प्रदान करता है।

    10 साल के लिए हुआ है समझौता

    हाइड्रोजन ईंधन सेल-आधारित रोलिंग स्टॉक, बिजली उत्पन्न करने के लिए ऑन-बोर्ड हाइड्रोजन ईंधन कोशिकाओं का उपयोग करता है और यह डीजल या इलेक्ट्रिक ट्रेनों का शून्य-उत्सर्जन विकल्प है। इसके लिए बीएचईएल, होराइजन के साथ 10 साल का विशेष समझौता करेगा।

    भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स हाइड्रोजन फ्यूल वाली सेल की सीरीज के उत्पादन और प्रणालियों को विकसित करने पर काम कर रहा है। BHEL ने पहले कहा, "ये अवसर बीएचईएल की प्रणोदन प्रणालियों और विद्युत इंजनों में उसकी क्षमता को और बढ़ाते हैं, जिससे रेलवे क्षेत्र में उसकी उपस्थिति और बढ़ सकती है।"

    BHEL उच्च गति वाली ट्रेनों के साथ-साथ, उच्च अश्वशक्ति और बैटरी या हाइड्रोजन-चालित इंजनों के उभरते व्यवसायों को लक्षित करने के लिए ओईएम के साथ काम कर रही है।

    भेल ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाला इंजन बनाने के लिए जिस कंपनी से समझौता किया है वह सिंगापुर की एक बड़ी और नामी कंपनी है। होराइजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजीज की स्थापना 2003 में हुई थी और यह भारी-भरकम परिवहन सहित कई तरह के अनुप्रयोगों के लिए हाइड्रोजन फ्यूल सेल बनाती है।

    भारतीय रेलवे (Indian Railway) का आधुनिकीकरण और बुनियादी ढांचे का उन्नयन, BHEL के लिए एक बड़ा अवसर है, क्योंकि इसका लक्ष्य अधिक शक्तिशाली इंजन, ट्रेन सेट, सिग्नलिंग सिस्टम और अन्य रेल प्रौद्योगिकियाँ प्रदान करना है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    यह भी पढ़ें- GST Rate Cut से सस्ती होगी बिजली, आम आदमी को होगा सीधा फायदा; 1 यूनिट के देनें होंगे इतने रुपये!

    comedy show banner
    comedy show banner