फिल्म और सीरियल बनाने वाली कंपनी के शेयरों का कमाल, एक महीने में दो गुना किया पैसा, सिर्फ 13 रुपये है कीमत
BGIL Films Share BGIL Films Technologies Ltd के शेयरों ने पिछले 5 सालों में 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है यानी औसत निकाल जाए तो हर साल इस कंपनी के शेयर 100 प्रतिशत चढ़े हैं। BGIL Films हिंदी और अन्य भाषाओं में फीचर फिल्म और डिजिटल फिल्मों का निर्माण करने वाली एंटरटेनमेंट कंपनी है।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक्स ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, इसी लिस्ट में BGIL Films & Technologies Ltd के शेयर भी शामिल हैं। इस प्रोडक्शन हाउस कंपनी ने एक महीने में 90 फीसदी रिटर्न दे दिया है। महज 15 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयरों में पिछले कई महीनों से तेजी जारी है। फिलहाल, कंपनी के शेयरों का भाव 13.20 रुपये है। BGIL Films & Technologies Ltd के पास मुंबई में प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियोज हैं।
5 साल से लगातार 100% रिटर्न
BGIL Films & Technologies Ltd के शेयरों के मल्टीबैगर रिटर्न का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस स्टॉक ने पिछले 5 सालों में 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है यानी औसत निकाल जाए तो हर साल इस कंपनी के शेयर 100 प्रतिशत चढ़े हैं।
क्या है कंपनी का कारोबार
BGIL Films, हिंदी और अन्य भाषाओं में फीचर फिल्म और डिजिटल फिल्मों का निर्माण करने वाली एंटरटेनमेंट कंपनी है और अब तक 5 फिल्मों का निर्माण कर चुकी है। खास बात है कि इस कंपनी की योजना टेलीविजन चैनलों, आईपीटीवी, वीओडी, इंटरनेट, मोबाइल आदि के लिए प्रोग्राम के निर्माण करने की भी है।
इस कंपनी ने 30 से अधिक ब्लॉकबस्टर फिल्में डिस्ट्रीब्यूट की हैं और उसके पास 8 फिल्मों के राइट्स हैं, जिनमें बाजीराव मस्तानी, राओने, कॉकटेल, हाउसफुल-3, रंगीला और खिलाड़ी-786 आदि फिल्में शामिल हैं। यह कंपनी लगातार अपने एंटरटेनमेंट बिजनेस का विस्तार कर रही है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।