1 करोड़ को बनाया ₹2 करोड़; अब 1 के बदले 20 शेयर बांट रही कंपनी; स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर एक साथ
Bemco Hydraulics Ltd गुरुवार 14 अगस्त को बीएसई पर यह शेयर अपने पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2833.20 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी अपने निवेशकों को स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर बांट रही है। इसकी रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त तक है। यानी इससे पहले आपको शेयर खरीदने होंगे।

नई दिल्ली। Bemco Hydraulics Ltd: औद्योगिक उत्पादों के निर्माण में लगी एक कंपनी ने हाल ही में अपने शेयरधारकों के लिए दो कॉर्पोरेट कार्रवाइयों की घोषणा की है। कंपनी ने स्टॉक विभाजन और निवेशकों के लिए बोनस इश्यू की घोषणा की है। यह पहली बार है जब कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इससे निवेशकों को जबर फायदा होने वाला है।
गौरतलब है कि कंपनी ने दोनों कॉर्पोरेट विकासों के लिए रिकॉर्ड तिथियों की पुष्टि कर दी है। रिकॉर्ड तिथि वह समय होता है जब कोई कंपनी लाभांश, स्टॉक विभाजन या बोनस इश्यू के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान करती है। इस कंपनी ने बीते 6 महीने में 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिा है। यानी एक लाख को दो लाख और एक करोड़ को दो करोड़ बनाया है।
कौन सी है ये कंपनी जो एक साथ दे रही स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर
हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम बेमको हाइड्रोलिक्स लिमिटेड। इसने अपने शेयरधारकों को मालामाल करने के लिए एक साथ दो निर्णय लिए हैं। पहला स्टॉक को स्प्लिट करने का और दूसरा बोनस शेयर जारी करने का। 14 अगस्त, 2025 तक इसका मार्केट कैप 619.54 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें- हर शेयर पर 100 रुपये कमाने का मौका, सिर्फ 7 दिन करना होगा इंतजार, जानिए मोतीलाल ओसवाल का धांसू ट्रेडिंग आइडिया
10 रुपये की फेस वैल्यू वाला यह शेयर 10 हिस्सों में टूट जाएगा, जिससे इसके फेस वैल्यू 1 रुपये हो जाएगी। वहीं, कंपनी एक शेयर पर एक बोनस शेयर जारी करेगी। यानी पहले स्टॉक 10 हिस्सों में स्प्लिट होगा फिर बोनस जारी होगा। ऐसे में एक स्टॉक के 20 हिस्से हो जाएंगे।
कब है रिकॉर्ड डेट
Bemco Hydraulics Ltd के बोनस और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त निर्धारित है। अगर आपने 22 अगस्त से पहले इसके शेयर खरीद लिए तो आपको जबर फायदा होगा। अगर आपके पास इसके शेयर हैं तो आपको फायदा लेने के लिए इसे 22 अगस्त तक रखना होगा
मल्टीबैगर साबित हुआ शेयर
Bemco Hydraulics Ltd का शेयर एक तरह से मल्टीबैगर साबित हुआ है। पिछले पांच सालों में इसने 4,365.25 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीनों की बात करें तो 6 महीने में इसने 125.62 फीसदी का रिटर्न दिया है। 14 अगस्त को इसके शेयर -5.00 फीसदी गिरकर 2,833.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।