सिर्फ 5 साल में 11 हजार के बने 1 लाख! डिफेंस से जुड़ी इस कंपनी को मिला 551 करोड़ का ऑर्डर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को एक और बड़ा ऑर्डर मिला है जो 551 करोड़ रुपये का है। यह ऑर्डर विमान के लिए ऑप्ट्रॉनिक सिस्टम और अन्य उपकरणों की आपूर्ति के लिए है। हाल ही में बीईएल को रक्षा मंत्रालय से 1640 करोड़ रुपये का और 563 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला था। शेयर बाजार में कंपनी के शेयर (Bharat Electronics Share) में थोड़ी गिरावट देखी गई है।

नई दिल्ली। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को 551 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जो सात दिनों से भी कम समय में उसका तीसरा ऑर्डर है। कंपनी को शुक्रवार, 25 जुलाई को रक्षा मंत्रालय से भारतीय सेना को एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार की सप्लाई के लिए 1,640 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।
वही बीईएल को 24 जुलाई को भी राष्ट्रीय समुद्री डोमेन जागरूकता प्रणाली, बंदूकों के लिए इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम और आधुनिक कम्यूनिकेशन इक्पिमेंट सहित कई खास डिफेंस उपकरणों और प्रणालियों के लिए 563 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले थे।
कंपनी के बयान के अनुसार, इस बार उसे विमान के लिए ऑप्ट्रॉनिक सिस्टम, एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली सॉफ्टवेयर, स्वचालित अभिगम नियंत्रण प्रणाली, एकीकृत संचार और नियंत्रण टर्मिनल, लो बैंड रिसीवर यूनिट, संचार उपकरण, पुर्जे और सेवाओं आदि के लिए ऑर्डर मिले हैं।
BEL शेयर प्राइस
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 0.62% की गिरावट के साथ ₹386.85 पर बंद हुआ। 2025 में अब तक यह शेयर 35% बढ़ चुका है।
BEL शेयर प्राइस इतिहास
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में 1 साल में 21.30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। 5 साल में इसमें 1,107.67% का रिटर्न देखने को मिला है। यानी यदि इसमें आप 5 साल पहले 11 हजार लगाए होते तो वह 1 लाख बन गए होते। वहीं 6 महीने में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ने 38.42% का रिटर्न दिया है। वहीं 1 महीने में इसमें गिरावट देखने को मिली है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।