Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छप्परफाड़ रिटर्न देने वाली इस सरकारी डिफेंस कंपनी को सेना से मिला बड़ा ऑर्डर, अब दम दिखाएंगे शेयर!

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:01 PM (IST)

    BEL Share Price डिफेंस कंपनी बीईएल ने भारतीय सेना से 1640 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की घोषणा की है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी भारतीय सेना के लिए एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार सिस्टम बनाएगी। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी। उसने बताया कि उसे रक्षा मंत्रालय से भारतीय सेना के लिए रडार सिस्टम बनाने के लिए 1640 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

    Hero Image
    छप्परफाड़ रिटर्न देने वाली इस सरकारी डिफेंस कंपनी को सेना से मिला बड़ा ऑर्डर

    नई दिल्ली। BEL Share Price: सरकार डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमटेड (BEL) को भारतीय सेना (Indian Army) से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया कि उसे भारतीय सेना से एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार बनाने का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। एक्सचेंज को दी गई सूचना के अनुसार यह ऑर्डर 1640 करोड़ रुपये का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRO करेगा डिजाइन

    एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में बीईएल ने कहा कि भारतीय सेना को वायु रक्षा अग्नि नियंत्रण रेडार की आपूर्ति के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ कंपनी ने 1640 करोड़ के एक अनुबंद पर हस्ताक्षर किए हैं। DRDO द्वारा डिज़ाइन और BEL द्वारा निर्मित ये स्वदेशी रडार हर मौसम की परिस्थितियों में दिन और रात के दौरान हवाई खतरों के खिलाफ प्रभावी रक्षा प्रदान करते हैं।

    कंपनी ने आगे कहा कि अंतर्निहित ईसीएम क्षमताओं वाले इन रडारों का उपयोग प्रभावी तटस्थता के लिए वायु लक्ष्यों की निगरानी, अधिग्रहण, ट्रैकिंग और वायु रक्षा तोपों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

    BEL ने जानकारी दी कि यह प्रणाली डिजाइन के आधार पर मॉड्यूलर है और इसे तैनात करना, संचालित करना और रखरखाव करना आसान है।

    इससे पहले 30 जून, 2025 को, कंपनी ने कुल ₹528 करोड़ के नए ऑर्डर जारी किए थे, और 20 जून को, कंपनी ने 5 जून, 2025 के पिछले खुलासे के बाद से ₹585 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर की घोषणा की थी।

    बेल के शेयरों ने दिया है छप्परफाड़ रिटर्न

    बेल के शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। एक जनवरी 1999 को इसके शेयर की वैल्यू 0.22 रुपये थी लेकिन आज यह 300 के पार जा चुकी है। अब तक इसके शेयर 179,513.64% का छप्परफाड़ रिटर्न दे चुका है। आज -0.70 % फीसदी गिरकर 395.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)