Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa-2 से लेकर Deadpool तक के लिए काम करने वाली कंपनी को Netflix से मिला करोड़ों का ऑर्डर, जानें क्या मिला काम

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 01:18 PM (IST)

    विज़ुअल इफेक्ट्स कंपनी बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो (Basilic Fly Studio share price) को नेटफ्लिक्स से लगभग 29.71 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी पहले ही नेटफ्लिक्स डिज्नी और एचबीओ से लगभग 150 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल कर चुकी है। यह डील नेटफ्लिक्स के एक प्रीमियम प्रोजेक्ट के लिए है जिसमें कंपनी का वैश्विक नेटवर्क हाई-कॉम्प्लेक्सिटी वीएफएक्स देगा।

    Hero Image
    बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो को नेटफ्लिक्स से अहम प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है।

    नई दिल्ली। विज़ुअल इफेक्ट्स (VFX) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो लिमिटेड (Basilic Fly Studio share price) ने घोषणा की है कि उसे दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से ₹29.71 करोड़ (लगभग 2.5 मिलियन पाउंड) का अहम प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है। हाल ही में कंपनी ने Q1 FY26 में नेटफ्लिक्स, डिज्नी और HBO से लगभग ₹150 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो पुष्पा-2, डेडपूल-2, गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी, गेम्स ऑफ थ्रॉन्स आदि फिल्मों के लिए काम कर चुकी है। 

    यह भी पढ़ें : बच्चों के लिए कपड़ा बनाने वाली कंपनी दे रही एक पर 4 बोनस शेयर, 6 महीने में पैसा किया डबल!

    कंपनी का मार्केट कैप 1,059 करोड़ रुपये है। इसके शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। यह अभी 456 रुपये पर है। 1 महीने में स्टॉक में 5.24 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

    नई डील के तहत BFS नेटफ्लिक्स के एक प्रीमियम प्रोजेक्ट के लिए हाई-कॉम्प्लेक्सिटी VFX डिलीवर करेगी। इस काम में कंपनी के 800 से ज्यादा कलाकारों का वैश्विक नेटवर्क शामिल होगा, जो चेन्नई और पुणे स्थित भारत-आधारित किफायती हब से लेकर लंदन, पेरिस और वैंकूवर में मौजूद क्रिएटिव टैलेंट तक फैला हुआ है।

    कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ बालकृष्णन ने कहा, “यह ऑर्डर हमारे ग्राहकों के उस भरोसे को दर्शाता है, जो हमने वर्षों से लगातार उच्च-गुणवत्ता वाले और जटिल VFX प्रोजेक्ट्स डिलीवर करके बनाया है। हमारा एकीकृत ग्लोबल डिलीवरी मॉडल और भारत, यूके, फ्रांस व कनाडा में मौजूद मज़बूत उपस्थिति हमें भविष्य के लिए और भी सक्षम बनाती है। Vision 2026 के तहत हम AI-आधारित वर्कफ्लोज, यूनिवर्सल सीन डिस्क्रिप्शन (USD) इंटीग्रेशन और विश्वस्तरीय टैलेंट में निवेश कर रहे हैं ताकि हमारी विकास यात्रा तेज बनी रहे।”

    कंपनी के बारे में

    BFS कंपनी 2016 में बनी थी। इसने एक छोटे से कलाकार समूह के रूप में शुरुआत की थी और आज यह वैश्विक VFX इंडस्ट्री का अहम खिलाड़ी बन चुका है। कंपनी को 2016 में प्राइवेट लिमिटेड का दर्जा मिला और 2023 में यह NSE पर लिस्ट हुई।

    शुरुआत में रोटो, प्रेप, ट्रैकिंग, एसेट्स और कंपोज़िटिंग जैसी कोर सेवाओं पर ध्यान देने वाली BFS अब 500 से अधिक प्रोफ़ेशनल्स की टीम के साथ चेन्नई, पुणे, वैंकूवर और लंदन में स्टूडियो चला रही है। 

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner