Bank of Baroda Q1 Results: आ गए BOB के तिमाही नतीजे, मुनाफे में हुई बढ़ोतरी, जानें कैसा रहा पूरा रिपोर्ट कार्ड
Bank of Baroda Q1 results बैंक ऑफ बड़ौदा ने 25 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 4541 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 4458 करोड़ रुपये से 1.9 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

नई दिल्ली। Bank of Baroda Q1 Results: सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने शुक्रवार, 25 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक के नतीजे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के आधार पर सही रहे। बैंक ने शुद्ध मुनाफे में साल-दर-साल (YoY) 1.8 प्रतिशत की वृद्धि (Bank of Baroda profit growth) दर्ज की। पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹4,458 करोड़ की तुलना में इस बार बैंक का शुद्ध मुनाफा ₹4,541.3 करोड़ रहा। इस तिमाही में कुल ब्याज आय 4.9 प्रतिशत बढ़कर ₹31,091 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹29,628 करोड़ थी।
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) साल-दर-साल लगभग 1.4 प्रतिशत गिरकर जून तिमाही में ₹11,435 करोड़ हो गई। एक साल पहले यह इनकम ₹11,600 करोड़ थी।
कैसे रहे बैंक ऑफ बड़ौदा के तिमाही नतीजे
- ऑपरेटिंग प्रॉफिट: Q1FY26 में 15% की बढ़ोतरी, 8,236 करोड़ रुपये।
- नेट प्रॉफिट: Q1FY26 में 4,541 करोड़ रुपये, पिछले साल Q1FY25 में 4,458 करोड़ रुपये।
- Non Interest Income: 88% की बढ़ोतरी, Q1FY26 में 4,675 करोड़ रुपये।
- कॉस्ट टू इनकम रेशियो: 30 बेसिस पॉइंट की कमी, Q1FY26 में 48.87%।
- रिटर्न ऑन असेट्स (ROA): 1.03%, 1% से ऊपर।
- रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE): Q1FY26 में 15.05%।
- नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM): ग्लोबल 2.91%, डोमेस्टिक 3.06%।
- एसेट क्वालिटी: GNPA में 60 बेसिस पॉइंट की कमी, Q1FY26 में 2.28% (पिछले साल 2.88%)।
- NNPA में 9 बेसिस पॉइंट की कमी, Q1FY26 में 0.60% (पिछले साल 0.69%)।
- क्रेडिट कॉस्ट: 0.75% से कम, Q1FY26 में 0.55%।
- रिटेल लोन: 17.5% की वृद्धि, जिसमें:मॉर्गेज लोन: 18.6%
- ऑटो लोन: 17.9%
- होम लोन: 16.5%
- एजुकेशन लोन: 15.4%
- पर्सनल लोन: 19.5%
बैंक ने वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध एनपीए 0.6 प्रतिशत दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 0.69 प्रतिशत था।
शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹243.45 पर बंद हुए। पिछली बार बाजार बंद होने पर इनकी कीमत ₹246.8 थी। कंपनी ने शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को शेयर बाजार खुलने के बाद अपनी पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा की।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।