Axis Bank के शेयर हुए धड़ाम, तिमाही नतीजों का दिखा असर; ब्रोकरेज फर्म ने घटाया टारगेट प्राइस
एक्सिस बैंक के शेयर (Axis Bank Share Price) शुक्रवार को बाजार खुलते ही बुरी तरह गिरे। इसके शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। बैंक के शेयरों में आई गिरावट का कारण उसके तिमाही नतीजे हैं। गुरुवार को एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे।

नई दिल्ली। एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए। शुक्रवार को बाजार पर इसका असर देखने को मिला। एक्सिस बैंक लिमिटेड के शेयरों (Axis Bank Share Price) में शुक्रवार के कारोबार में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
आज यानी 18 जुलाई शुक्रवार को इस खबर को लिखते समय NSE पर एक्सिस बैंक के शेयर 4.27 फीसदी की गिरावट के साथ 1110 रुपये में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, BSE पर एक्सिस बैंक के शेयर (axis bank share price today) -4.55% टूटकर 1107.05 पर ट्रेड कर रहे हैं।
नुवामा ने घटाया एक्सिस बैंक का टारगेट प्राइस
एक्सिस बैंक का प्रदर्शन अधिकतर मामलों में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। बैंक का नेट प्रॉफिट घटा और NPA बढ़ा। जून तिमाही के नतीजों के बाद विदेशी ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एक्सिस बैंक के शेयरों के टारगेट प्राइस को भी घटा दिया है। इसके साथ फर्म ने इसकी रेटिंग भी घटा दी। 18 जुलाई को बाजार खुलते ही एक्सिस बैंक के शेयर धड़ाम हुए। शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयर 5 फीसदी से अधिक टूटे।
ब्रोकरेज फर्म Nuvama नेन एक्सिस बैंक की बाय रेटिंग को घटाकर होल्ड कर दिया है। इसके साथ फर्म ने इसके शेयरों के टारगेट प्राइस को भी कम कर दिया है। पहले इसका टारगेट प्राइस 1400 रुपये रखा था। लेकिन तिमाही नतीजों के बाद इसे घटाकर 1180 रुपये कर दिया है।
नुवामा के अलावा JP Morgan ने भी एक्सिस बैंक के शेयरों की रेटिंग कम की है। फर्म ने इसे 'ओवरवेट' से घटाकर 'न्यूट्रल' रेटिंग में बदल दिया है। मॉर्गन ने एक्सिस बैंक के टारगेट प्राइस को 1,315 रुपये से घटाकर 1,265 रुपये कर दिया है।
मुनाफे में गिरावट
बैंक का शुद्ध मुनाफा 3.8 प्रतिशत गिरकर 5,806.14 करोड़ रुपये रहा। यह पिछली साल की इसी तिमाही में 6,034.64 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट साल-दर-साल 14 प्रतिशत बढ़कर 11,515 करोड़ रुपये रहा। 2026 की पहली तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट 0.8 प्रतिशत बढ़कर 13,560 करोड़ रुपये रही।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।