IPO News: कमाल है भाई…₹150 से ज्यादा है GMP, झमाझम बरसेंगे पैसे, कितना मिलेगा फायदा ?
इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खरीदने का आज आखिरी मौका है। ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 156 रुपये चल रहा है। इस आईपीओ का पब्लिक ऑफर 14 जुलाई को खुला था जो कल 16 जुलाई को बंद हो जाएगा। कल 15 जुलाई तक इसको 1.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। आइए इस आईपीओ की पूरी डिटेल देखते हैं।

नई दिल्ली। इस आईपीओ में निवेशक टूट पड़े हैं,इसका कारण है, GMP। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 156 रुपये चल रहा है। निवेशकों को इससे 27.37 फीसदी तक मुनाफा हो सकता है। इसका इश्यू प्राइस और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस देखने से पहले चलिए इसके बेसिक डिटेल देख लेते हैं।
कितना मिला अब तक सब्सक्रिप्शन आवेदन?
इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन कल यानी 15 जुलाई तक 3.28 गुना हो चुका था। इसका सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए 14,47,66,596 आवेदन मिल चुके हैं। इनमें से 4,55,13,728 रिटेल निवेशक शामिल हैं। इसका सब्सक्रिप्शन 2.07 गुना हो चुका है।
Anthem Biosciences IPO बेसिक डिटेल्स
- प्राइस बैंड- 540 रुपये से 570 रुपये
- लॉट साइज- 26 इक्विटी शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 14,820 रुपये
इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Anthem Biosciences IPO Price Band) 540 रुपये से 570 रुपये है। इसका लॉट साइज (Anthem Biosciences IPO Lot Size) 26 शेयर्स का होने वाला है। इसका मतलब है कि इसका शेयर खरीदने के लिए एक लॉट यानी 26 शेयर्स लेने होंगे। इसके लिए कम से कम 14,820 रुपये निवेश करने होंगे।
वहीं अलग-अलग निवेश के लिए इसमें बाकी सभी आईपीओ की तरह लिमिट रखी गई है।
- रिटेल निवेशक- 26 शेयर्स या एक लॉट
- QIB निवेशक- 44,055,076 शेयर्स
- NIB निवेशक- 31,511,558 शेयर्स
कौन है Registrar?
इस आईपीओ का Registrar, Kfin Technologies Limited है।
कब होगी अलॉटमेंट?
इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आज बंद हो जाएगा। इसका मतलब है कि इसकी अलॉटमेंट 17 जुलाई को बंद हो जाएगी।
कैसे करें चेक?
सबसे पहले आपको Kfin की वेबसाइट पर आना होगा।
इसके बाद यहां मौजूद किसी एक लिंक पर क्लिक करें।
फिर आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
सबसे पहले आपको Select IPO पर कंपनी का नाम चुनना होगा।
अब यहां Application No, Demat और Pan No. में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
अब चुनने गए विकल्प का नंबर दर्ज करें।
अंत में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। आपकी स्क्रीन के सामने स्टेटस दिख जाएगा।
" आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।