Anthem Bioscience IPO अलॉटमेंट आपको मिला या नहीं? कैसे करें चेक; स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम रॉकेट बना हुआ है। इसका जीएमपी अभी 144 रुपये चल रहा है। इसके सब्सक्रिप्शन खरीदने का समय अब खत्म हो चुका है। अगर आपने भी इसके सब्सक्रिप्शन के लिए आवेदन किया था तो नीचे दिए गए स्टेप्स से जान सकते हैं कि आपको अलॉटमेंट (Anthem Bioscience IPO allotment status) मिला है या नहीं। चलिए इसका पूरा प्रोसेस देख लेते हैं।

नई दिल्ली। इस आईपीओ के पीछे निवेशकों ने हौड़ मचा दी है। ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 144 रुपये चल रहा था। कल यानी 16 जुलाई को इसे खरीदने का आखिरी अवसर था, जो अब खत्म हो चुका है। अब जिन लोगों ने इस आईपीओ सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए पैसा लगाया है, उनमें से किन्हीं चुनिंदा लोगों को अलॉटमेंट मिलेगी।
अगर आपने भी Anthem Bioscience IPO में पैसा लगाया है, तो चलिए जानते हैं कि आप इसकी अलॉटमेंट कैसे चेक कर सकते हैं।
किसी भी आईपीओ की अलॉटमेंट दो तरीकों से चेक हो सकती है। पहला उसकी Registrar की वेबसाइट में आप चेक कर सकते हैं। दूसरा जिस एक्सचेंज में वे लिस्ट होने वाला हो, वहां भी चेक किया जा सकता है। क्योंकि Anthem Bioscience IPO मेनबोर्ड कैटेगरी का है, तो इसे बीएसई और एनएसई दोनों ही वेबसाइट में चेक किया जा सकता है।
Registrar से कैसे करें चेक?
Anthem Bioscience IPO का Registrar Kfin Technologies Limited है।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको Kfin Technologies की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब यहां आपको कई लिंक मिलेंगे, इनमें से किसी एक का चुनाव करें।
स्टेप 3- इसके बाद आपकी स्क्रीन के सामने नया पेज खुलेगा।
स्टेप 4- यहां आपको Select IPO में कंपनी का चुनना होगा। फिर नीचे दिए गए विकल्प Application No, Demat Account या Pan में किसी एक का चुनाव करना होगा।
स्टेप 5- फिर चुने गए विकल्प का नंबर दर्ज करें।
स्टेप 6- इसके बाद दिया गए कैप्चा कोड को दर्ज करें। अंत में Submit पर क्लिक कर दें।
स्टेप 7- अंत में आपको स्क्रीन पर स्टेटस शो हो जाएगा।
BSE पर अलॉटमेंट कैसे करें चेक?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर आप भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स
फॉलो करने होंगे।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको बीएसई एप्लीकेशन चेक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद यहां आपको इश्यू टाइप Equity चुना होगा।
स्टेप 3- फिर यहां इश्यू नेम पर कंपनी का नाम चुना होगा।
स्टेप 4- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 5- फिर I am not a rabot पर क्लिक कर, सर्च पर टेप करें।
NSE पर कैसे करें चेक?
स्टेप 1- इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर NSE Application Check सर्च करना होगा।
स्टेप 2- यहां आपको Equity & SME IPO पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर कंपनी का नाम सिलेक्ट करें। इसके बाद पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 4- लास्ट में सबमिट पर क्लिक करें। जिसके बाद स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा।
इसके अलावा आप Registrar की वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं। अलग-अलग आईपीओ के अलग-अलग Registrar हो सकते हैं।
अगर आईपीओ के बारे में और जानना चाहते हैं या आपके कोई सवाल है, तो Business@jagrannewmedia.com पर अपना प्रश्न भेज सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।