Bank FD: इस सरकारी बैंक ने एफडी की दरों में किया बदलाव, निवेशकों को मिलेगा तगड़ा रिटर्न
FD Rates भारत के बड़े सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। बैंक ने एक बार फिर से अपने एफडी के रेट्स में बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं कि अब आपको कितना फायदा मिलेगा?
By Siddharth Priyadarshi Publish Date: Tue, 23 May 2023 05:06 PM (IST)Updated Date: Tue, 23 May 2023 07:50 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Union Bank FD Rates: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India ) ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल वाली एफडी पर 3 फीसदी से 6.70 फीसदी तक की ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं 399 के टैन्योर वाले डिपॉजिट पर ग्राहक को अब अधिकतम 7 फीसदी तक का इंटरेस्ट दिया जाएगा। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नए इंटरेस्ट रेट की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। ये दरें 23 मई 2023 से लागू हो गई हैं।
क्या हैं एफडी दरें (New Interest Rates)
- यूनियन बैंक 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाले एफडी पर 3 फीसदी का इंटरेस्ट दे रहा है।
- 46 से 90 दिनों वाले एफडी पर 4.05 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है।
- 91 से 120 दिनों वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 4.30 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 121 से 180 दिनों की एफडी पर 4.40 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा।
- 181 दिनों से 1 साल वाली एफडी पर 5.25 फीसदी और एक साल से 398 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.30 फीसदी की दर से इंटरेस्ट मिलेगा।
- 399 दिनों वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
- 400 दिनों से 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.30 फीसद की दर से रिटर्न दिया जा रहा है।
सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज्यादा ब्याज
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी कई स्कीम की ब्याज दर में भी बदलाव किया है। बैंक के सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अब पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेगा।
- 3 साल की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर 6.50 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
- 3 से 10 साल वाले एफडी पर 6.7 फीसदी का रिटर्न मिलेगा।
- बैंक के डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट स्कीम में सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को 5 करोड़ की एफडी पर अतिरिक्त इंटरेस्ट रेट मिलेगा।
- कंपोनेंट सीनियर सिटीजन डिपॉजिट पर सामान्य दरें 0.50 फीसदी है, वहीं सुपर सीनियर के लिए ये 0.75 फीसदी अधिक है।
Edited By: Siddharth Priyadarshi