Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATAL PENSION YOJANA में कुल नामांकनों की संख्या 2.4 करोड़ के पार पहुंची, जानिए किस पेंशन प्लान को अधिक किया पसंद

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Tue, 25 Aug 2020 06:26 PM (IST)

    ATAL PENSION YOJANA मौजूदा वित्त वर्ष में पब्लिक सेक्टर कैटेगरी की बात करें तो एसबीआई (SBI) ने अब तक सबसे अधिक अटल पेंशन खाते खोले हैं। PC Pixabay

    ATAL PENSION YOJANA में कुल नामांकनों की संख्या 2.4 करोड़ के पार पहुंची, जानिए किस पेंशन प्लान को अधिक किया पसंद

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अटल पेंशन योजना में कुल नामांकन की संख्या 2.4 करोड़ को पार कर गई है। वित्त वर्ष 2020-21 में ही 17 लाख  से अधिक अटल पेंशन योजना खाते खुले हैं। अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई थी, जिसका प्रबंधन पीएफआरडीए (PFRDA) द्वारा किया जाता है। इस योजना में 18 से 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक खाता खुलवा सकता है। ग्राहक का जिस बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है, वहां से इस योजना में खाता खुलवाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के तहत सब्सक्राइबर को अपने योगदान के आधार पर 60 साल की आयु से न्यूनतम 1000 रुपये से पांच हजार रुपये तक प्रति माह गारंटीड पेंशन प्राप्त होती है। सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाने की स्थिति में उसके/उसकी पति/पत्नी को यह पेंशन मिलती है। दोनों के नहीं होने पर पेंशन राशि नॉमिनी को प्रदान की जाती है।

    वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 260 एपीवाई सर्विस प्रोवाइडर्स के जरिए 17 लाख से अधिक एपीवाई खाते खोले गए हैं। इस तरह 20 अगस्त 2020 तक अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.4 करोड़ को पार कर गई है। साल दर साल आधार पर बैंक कैटेगरी के अनुसार, अटल पेंशन योजना में नामांकनों की संख्या इस प्रकार है:

    मौजूदा वित्त वर्ष में पब्लिक सेक्टर कैटेगरी की बात करें, तो एसबीआई (SBI) ने अब तक सबसे अधिक अटल पेंशन खाते खोले हैं। जबकि निजी क्षेत्र में एक्सिस बैंक, आरआरबी में आर्यावृत बैंक और पेमेंट बैंक्स में एयरटेल पेमेंट बैंक ने सबसे अधिक खाते खोले हैं।

    यह भी पढ़ें: Gold Price Today सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आई तेजी, जानिए क्या हैं भाव

    बीस अगस्त 2020 के अनुसार, योजना के कुल सब्सक्राइबर आधार में से करीब 73.38 फीसद सब्सक्राइबर्स ने 1,000 रुपये पेंशन प्लान, 16.93 फीसद ने 5,000 रुपये पेंशन प्लान को चुना है। कुल सब्सक्राइबर्स में से 43.52 फीसद महिला सब्सक्राइबर्स और 56.45 फीसद पुरुष सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, 52.55 फीसद सब्सक्राइबर्स 21 से 30 साल की आयु के हैं।