Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FD Interest Rate for Senior Citizen: सीनियर सिटीजंस को ये बैंक एफडी पर दे रहे हैं अधिक ब्याज, जानिए क्या हैं दरें

    बैंक ऑफ बड़ौदा इन जमाओं पर सीनियर सिटीजंस से 1 फीसद अधिक ब्याज दर की पेशकश करता है। स्पेशल एफडी स्कीम (पांच से 10 साल तक) के तहत अगर कोई सीनियर सिटीजन एफडी करवाता है तो उस एफडी पर ब्याज दर 6.25 फीसद मिलेगी।

    By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Tue, 16 Feb 2021 06:28 PM (IST)
    Hero Image
    Senior citizens special fixed deposit scheme P C : Pixabay

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैक (ICICI Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) जैसे टॉप बैंकों द्वारा सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम्स (Senior Citizens Special FD Scheme) की पेशकश की जाती है। इन स्कीम्स में ये बैंक जमा पर लागू मौजूदा दरों से अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान करते हैं। कोरोना महामारी के चलते जमा पर ब्याज दरों के तेजी से गिरावट आने के बीच वरिष्ठ नागरिकों के हितों की सुरक्षा के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की गई थी। सीनियर सिटीजंस के लिए स्पेशल एफडी स्कीम 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशल एफडी स्कीम

    बैंक ऑफ बड़ौदा इन जमाओं पर सीनियर सिटीजंस से 1 फीसद (100 आधार अंक) अधिक ब्याज दर की पेशकश करता है। स्पेशल एफडी स्कीम (पांच से 10 साल तक) के तहत अगर कोई सीनियर सिटीजन एफडी (FD) करवाता है, तो उस एफडी पर ब्याज दर 6.25 फीसद मिलेगी।

    आईसीआईसीआई बैंक स्पेशल एफडी स्कीम

    आईसीआईसीआई बैंक इन जमाओं पर 0.80 फीसद अधिक ब्याज दर की पेशकश करता है। आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी स्कीम सीनियर सिटिजंस को 6.30 फीसद सालाना ब्याज दर ऑफर करती है।

    एचडीएफसी बैंक स्पेशल एफडी स्कीम

    एचडीएफसी बैंक इन जमाओं पर 0.75 फीसद उच्च ब्याज दर की पेशकश करता है। अगर कोई सीनियर सिटीजन एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत एफडी करवाता है, तो उस एफडी पर 6.25 फीसद की दर से ब्याज दर लगेगी।

    एसबीआई बैंक स्पेशल एफडी स्कीम

    सीनियर सिटीजंस के लिए एसबीआई स्पेशल एफडी (SBI Special FD) स्कीम में आम लोगों के लिए लागू ब्याज दर से 0.80 फीसद अधिक ब्याज दर मिलती है। वर्तमान में बैंक सामान्य ग्राहकों को पांच साल की एफडी पर 5.4 फीसद की दर से ब्याज देता है। अगर कोई सीनियर सिटीजन एसबीआई बैंक में स्पेशल एफडी स्कीम के तहत एफडी करवाता है, तो ब्याज दर 6.20 फीसद लगेगी।