Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI का चेक बुक ऑनलाइन मंगाएं, जानिए क्या है प्रोसेस

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sun, 24 Nov 2019 10:46 AM (IST)

    आप रजिस्टर्ड पते पर चेक बुक देने का विकल्प चुन सकते हैं। रिक्वेस्ट के 3 दिन भीतर आपको चेक बुक दे दिया जाएगा।

    SBI का चेक बुक ऑनलाइन मंगाएं, जानिए क्या है प्रोसेस

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देता है। इसमें नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग से लेकर एसएमएस बैंकिंग तक की सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है। यदि आप एसबीआई ग्राहक हैं और आपके पास बैंक का चेक बुक नहीं है तो आप आसानी से चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो ऑनलाइन चेकबुक के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप 25, 50 या 100 की चेक पत्तियों की संख्या में चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकते हैं। आप इसे बैंक के ब्रांच से भी ले सकते हैं। आप अपने रजिस्टर्ड पते पर चेक बुक देने का विकल्प चुन सकते हैं। आपके रिक्वेस्ट के 3 दिन भीतर आपको चेक बुक दे दिया जाएगा।

    नेट बैंकिंग के जरिये कैसे करें ऑनलाइन चेकबुक ऑर्डर

    • स्टेप 1: SBI नेट बैंकिंग खाते की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएं।
    • स्टेप 2: अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
    • स्टेप 3: लॉगिन करने के बाद एक नया पेज दिखाई देगा। 'रिक्वेस्ट एंड इंक्वायरी' ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • स्टेप 4: एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा। 'चेक बुक रिक्वेस्ट' विकल्प पर क्लिक करें।
    • स्टेप 5: अब स्क्रीन पर आपके खाते के सभी डिटेल दिख जाएंगे। उस खाते का चयन करें जिसके लिए आप चेक बुक चाहते हैं। ध्यान दें कि आप एक बार में एक चेकबुक के लिए आवेदन का सकते हैं।
    • स्टेप 6: नए पेज पर चेकबुक में अपने उपयोगिता के हिसाब से संख्या दर्ज करें। ड्रॉपबॉक्स पर विकल्प दिया गया है। यदि आप एक सामान्य चेक बुक लेना चाहते हैं, तो आपको बैंक के ब्रांच में जाना होगा और इसके लिए आवेदन करना होगा।
    • स्टेप 7: अब 'सबमिट' पर क्लिक करें।
    • स्टेप 8: नए पेज पर अपना डिटेल अड्रेस चुनें।
    • स्टेप 9: एड्रेस सेलेक्ट करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। चेक बुक अनुरोध के डिटेल की जांच करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी दर्ज करें और 'पुष्टि करें' पर क्लिक करें।

    आपकी चेक बुक तीन कार्य दिवसों के भीतर आपके पते पर भेज दी जाएगी।