Savings Accounts Interest Rates: बचत खाते पर ये बैंक कर रहे हैं बेहतरीन ब्याज दर की पेशकश
Savings Accounts Interest Rates स्मॉल फाइनेंस बैंक भी बचत खाते पर उच्च ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक जहां 7 फीसद तक तो उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.5 फीसद तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बचत बैंक खातों पर आमतौर पर कम ब्याज दर की पेशकश होती है। हालांकि, बड़े बैंकों की तुलना में कुछ छोटे और नए निजी बैंक बचत खातों पर बेहतर ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। एक नया निजी बैंक ऐसा भी है, जो बचत खाते पर 7 फीसद से अधिक ब्याज दर प्रदान कर रहा है। बंधन बैंक इस समय 7.15 फीसद तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। इसके बाद आरबीएल बैंक, इंडसइंड बैंक और आईडीएफसी बैंक बचत बैंक खाते पर क्रमश: 6.5 फीसद, 6 फीसद और 6 फीसद की उच्च ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं।
स्मॉल फाइनेंस बैंक भी बचत खाते पर उच्च ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक जहां 7 फीसद तक, तो उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.5 फीसद तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। प्रमुख निजी और सरकारी बैंकों की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक बचत खाते पर बढ़िया ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं।
एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक बचत खाते पर केवल 3 फीसद से 3.5 फीसद तक ही ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं। 4 फीसद तक की ब्याज दर एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा दी जा रही है। वहीं, एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे दिग्गज बैंकों द्वारा बचत खाते पर 2.70 फीसद और 2.75 फीसद ब्याज दर प्रदान की जा रही है।
आइए कुछ बैंकों की बचत खाते पर ब्याज दरों के बारे में जानते हैं।
1. बंधन बैंक: यह बैंक 3 से 7.15 फीसद तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। यहां मिनिमम बैलेंस लिमिट 5,000 रुपये है।
2. आरबीएल बैंक: यह बैंक 4.75 से 6.50 फीसद तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। यहां मिनिमम बैलेंस लिमिट 500 रुपये से 2500 रुपये है।
3. इंडसइंड बैंक: यह बैंक 4 से 6 फीसद तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। यहां मिनिमम बैलेंस लिमिट 1500 से 10000 रुपये है।
4. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक: यह बैंक 3.5 से 6 फीसद तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। यहां मिनिमम बैलेंस लिमिट 10000 रुपये है।
5. यस बैंक: यह बैंक 4 से 5.5 फीसद तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। यहां मिनिमम बैलेंस लिमिट 2500 से 10000 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।