Post Office vs SBI RD: किसमें निवेशकों को आरडी पर मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, 100 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत
Post Office vs SBI RD Interest Rate पोस्ट ऑफिस की पांच वर्ष की आरडी पर निवेशकों को 6.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। वहीं एसबीआई द्वारा आरडी पर सामान्य ...और पढ़ें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।Post Office vs SBI RD Interest Rate: रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी (RD) सुरक्षित निवेश के सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है। इसमें आपको म्यूचुअल फंड एसआईपी की तरह हर महीने मासिक किस्त जमा करनी होती है और ये किस्त आरडी शुरू करने के दौरान तय की जाती है। आपकी चुनी हुई अवधि के मुताबिक मैच्योरिटी पर पैसा मिल जाता है।
वहीं, जब आरडी कराने की बात आती है तो लोग देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) और पोस्ट ऑफिस (Post Office) को वरीयता देते हैं।
आज हम अपने इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस और एसबीआई की आरडी की ब्याज दरों की तुलना करने जा रहे हैं कि किसमें निवेशकों को अधिक ब्याज मिल रहा है।

SBI RD पर ब्याज दर
एसबीआई की ओर से एक से लेकर 10 साल तक की आरडी ऑफर की जारी है। कोई भी 100 रुपये प्रति माह से निवेश की शुरुआत कर सकता है और 10 के गुणज में इसमें निवेश को बढ़ाया जा सकता है।
एसबीआई की ओर से सामान्य निवेशकों को 6.50 प्रतिशत से लेकर 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।
SBI RD पर ताजा ब्याज दर
- 1 साल से लेकर 2 साल से कम की आरडी पर सामान्य निवेशकों को 6.80 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.30 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम की आरडी पर सामान्य निवेशकों को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम की आरडी पर सामान्य निवेशकों को 6.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
- 5 साल से लेकर 10 साल तक की आरडी पर सामान्य निवेशकों को 6.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
.jpg)
Post Office की आरडी पर ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस की आरडी 5 साल की मैच्योरिटी के साथ आती है। इसमें 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है और 10 के गुणज में आप इसे बढ़ा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की आरडी में वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस की आरडी में 6.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।