सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Post office scheme में निवेश का कर रहे हैं प्लान, जानें कौन-सी स्कीम में मिलता है ज्यादा ब्याज दर का लाभ

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 05:30 PM (IST)

    आज के समय में निवेश के लिए कई सारे ऑप्शन मौजूद है। अगर आप रिटर्न के साथ सुरक्षित निवेश के ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो आप बैंक और Post Office Scheme में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस स्कीम में आपको टैक्स बेनिफिट के साथ उच्च ब्याज दर का लाभ मिलता है। आइए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम में उच्च ब्याज दर का लाभ मिलता है।

    Hero Image
    Post office scheme में निवेश का कर रहे हैं प्लान

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में निवेश करने के लिए कई सारे प्लान मौजूद है। निवेश करना तभी सफल माना जाता है जब इससे काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। कई लोग शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन निवेश विकल्प में जोखिम की संभावना होती है। अगर आप भी निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आप बैंक के साथ पोस्ट ऑफिस स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट ऑफिस में कई तरह की स्कीम है। आज हम आपको बताएंगे कि पोस्ट ऑफिस कि किस स्कीम में आपको ज्यादा रिटर्न मिलता है। इस से पहले आपको बता दें कि आप सुकन्या समृद्धि, महिला सम्मान योजना, सीनियर सिटीजन मंथली स्कीम और कई स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हर तिमाही में इन स्कीम की ब्याज दर को बदला जाता है।

    सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) में आपको 8.2 फीसदी और सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में 8 फीसदी का ब्याज मिलता है। इन स्कीम में सबसे ज्यादा ब्याज दर मिलता है।

    ये भी पढ़ें- Post Office Franchise: 5000 रुपये लगाकर पोस्ट ऑफिस के साथ शुरू करें कारोबार, हर महीने होगी बंपर कमाई

    टैक्स बेनिफिट

    पोस्ट ऑफिस में आप लॉन्ग टर्म के साथ शॉर्ट टर्म प्लान में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम में टैक्स बेनिफिट का लाभ नहीं मिलता है तो कई पोस्ट ऑफिस स्कीम में आयकर अधिनियम 1961 (Income Tax Act 1961) के 80C के तहत टैक्स बेनिफिट का लाभ दिया जाता है।

    ये भी पढ़ें- Post Office Savings Schemes है निवेश के लिए अच्छा ऑप्शन, जानिए क्या है इसके फायदे

    निवेश की राशि

    जैसे की ऊपर हमने आपको बताया कि हर तिमाही सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस स्कीम में ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। ऐसे में आपको निवेश करने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि स्कीम का टेन्योर (Tenure) कितना है और उसमें टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) का लाभ मिलता है या नहीं। इसके अलावा टीडीएस डिडक्शन (TDS Deduction) के बारे में भी जरूर जानें।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें