Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank FD: इस सरकारी बैंक ने घटा दिया एफडी पर ब्याज, चेक करें आपको पहले से कितना होगा नुकसान

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 04:00 PM (IST)

    PNB FD हमें एफडी करवाने से पहले उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के बारे में जान लेनी चाहिए। पीएनबी बैंक ने अपने एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है। आइए जानते हैं बैंक की नई ब्याज दरें क्या है?

    Hero Image
    Punjab National Bank Revised FD Interest Rate

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PNB FD Interest: अपनी सेविंग को निवेश करने के कई ऑप्शन मौजूद हैं। जिसमें से एफडी के अच्छा ऑप्शन माना जाता है। बैंक हमें एफडी पर ब्याज देती है, जिसका लाभ हमें एफडी के मैच्योर होने के बाद मिलता है। कई बार बैंक इन इंटरेस्ट रेट में बदलाव भी करते हैं। ऐसे में आपको बैंक के लेटेस्ट एफडी इंटरेस्ट रेट के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बार बैंक ने एफडी के इंटरेस्ट रेट में कटौती की है। आइए बैंक के एफडी पर मिलने वाले नए ब्याज दरों के बारे में जानते हैं। बैंक ने इसकी जानकारी अपने अधिकारिक वेबसाइट पर दी है। ये रेट 1 जून से लागू हो चुके हैं।

    पीएनबी ने 2 करोड़ रुपये से कम वाले एफडी के ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक ने एक साल के डिपॉजिट के इंटरेस्ट में 5 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती की है। इन पर अब 6.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

    पीएनबी बैंक के नए एफडी रेट्स

    जनरल सिटिजन को 7 दिन से 10 साल वाले एफडी पर 3.50 फीसदी से 7.25 फीसदी तक का इंटरेस्ट मिलेगा। वहीं इसी एफडी पर सीनियर सिटिजन को 4 फीसदी से 7.75 फीसदी तक का इंटरेस्ट दिया जाएगा। सुपर सिनियर सिटिजन को 7 दिन से 10 साल टैन्योर वाले एफडी पर 4.30 फीसदी से 8.05 फीसदी तक का इंटरेस्ट मिलेगा।

    पीएनबी बैंक के 2 करोड़ से कम एफडी पर इतना ब्याज मिलेगा

    • 7 से 14 दिन, 15 से 29 दिन वाले, 3 से 45 दिन वाले एफडी पर 3.50 फीसदी के अनुसार ब्याज मिलेगा।
    • 46 से 90 दिन, 91 से 179 दिन के टैन्योर वाले एफडी पर 4.50 के ब्याज दर से लाभ मिलेगा।
    • अगर आप 271 दिन से 1 साल वाले एफडी करवाते हैं तब आपको 5.80 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा।
    • 1 साल वाले एफडी पर आपको 6.75 फीसदी के ब्याज दर के हिसाब से लाभ मिलेगा।
    • अगर आप 444 दिन वाले एफडी को सिलेक्ट करते हैं तो आपको 7.25 फीसदी तक का ब्याज दिया जाएगा।
    • 445 दिन से 665 दिन वाले एफडी पर आप 6.80 फीसदी तक का इंटरेस्ट मिलेगा।
    • 667 दिन से 2 साल वाले एफडी पर ग्राहक को 6.80 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
    • 2 साल से 3 साल तक के एफडी पर 7.00 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
    • 3 साल से 5 साल तक के एफडी पर आपको 6.50 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा।
    • 5 साल से 10 साल वाले एफडी पर 6.50 फीसदी का ही ब्याज मिलेगा।

    पीएनबी के एमसीएलआर दरों में हुई बढ़ोतरी

    पंजाब नेशनल बैंक ने सभी टैन्योर पर उधार दरों की सीमांत लागत (MCLR) में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। ये नई ब्याज दरें 1 जून, 2023 से लागू हो चुकी है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner