Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह! किसानों के लिए कमाल की सरकारी योजना, बिना कुछ किए हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Thu, 12 May 2022 12:14 PM (IST)

    बुजुर्ग किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा पेंशन योजना चलाई जा रही है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है। योजना के तहत पेंशन के लिए 18 से 40 वर्ष की उम्र के किसान ही आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    वाह! किसानों के लिए कमाल की सरकारी योजना, बिना कुछ किए हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है। योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सितंबर 2019 को की थी। यह बुजुर्ग किसानों के लिए पेंशन योजना है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को 60 साल की उम्र के बाद बिना कुछ किए 3000 रुपये प्रति महीना पेंशन मिलती रहेगी। सालाना आधार पर यह रकम 36000 रुपये होती है। लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाने की स्थिति में, उसके जीवनसाथी को परिवार पेंशन के रूप में 50% पेंशन मिलती है। पारिवारिक पेंशन सिर्फ पति या पत्नी को ही दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM किसान मानधन योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

    योजना के तहत पेंशन के लिए 18 से 40 वर्ष की उम्र के किसान ही आवेदन कर सकते हैं। 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के वही किसान आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि है। इन दोनों शर्तों को पूरा करने वाले किसान ही योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।

    60 साल की उम्र तक देनी होंगी किस्तें

    योजना के तहत किसानों (18 से 40 वर्ष की उम्र वाले, जो आवेदन करेंगे) को पहले हर महीने किस्तों में सरकार को भुगतान करना होता है। यह किस्तें 60 साल की उम्र तक हर महीने दी जाती हैं, जिनकी रकम 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक हो सकती है। फिर, जब आवेदक की उम्र 60 वर्ष हो जाती है तो वह पेंशन राशि का दावा कर सकता है।

    अगर कोई किसान 18 साल की उम्र में योजना के लिए आवेदन करता है तो उसे 60 साल की उम्र तक हर महीने 55 रुपये की किस्त देनी होगी जबकि अगर कोई किसान 40 साल की उम्र में योजना के लिए अप्लाई करता है, उसे 60 साल का होने तक 200 रुपये हर महीने किस्त के रूप में भरने होंगे। इसके बाद वह, पेंशन के लिए दावा कर सकते हैं।

    सरकार भी योजना में देती है योगदान

    गौरतलब है कि पात्र किसान द्वारा पेंशन के लिए हर महीने जितने रुपये की किस्त दी जाती है, उतने ही रुपयों का योगदान केंद्र सरकार द्वारा भी किया जाता है। जैसे- अगर कोई किसान 55 रुपये प्रति महीना किस्त देता है, तो 55 रुपये प्रति महीना ही सरकार की ओर से भी योगदान दिया जाता है, जिससे महीने का कुल योगदान 110 रुपये (किसान+सरकार) हो जाता है।

    कहां करें अप्लाई?

    इसके लिए कोई भी पात्र किसान अपने पास के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) जाकर अप्लाई कर सकता है। आवेदन कराने के लिए अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक साथ लेकर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाएं।