Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MSSC: आ गई महिलाओं के लिए स्पेशल बचत योजना, जानिए ब्याज से लेकर मैच्योरिटी तक सभी डिटेल

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 09:30 PM (IST)

    Mahila Samman Savings Certificate केंद्र सरकार की महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट का उद्देश्य महिला बचत को बढ़ावा देना है। आइए जानते हैं इस योजना में ब्याज मैच्युरिटी और अधिकतम निवेश सीमा से जुड़ी सभी जानकारियां... (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Mahila Samman Savings Certificate MSSC Scheme News

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की ओर से महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट 2023 (Mahila Samman Savings Certificate 2023 (MSSC)) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस स्कीम में कोई भी महिला दो साल के लिए अधिकतम दो लाख रुपये का निवेश कर सकती है। इसमें ब्याज 7.5 प्रतिशत की होगी। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में....

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MSSC पात्रता

    नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस योजना में कोई महिला ही निवेश कर सकती है। अगर लड़की नाबालिग है तो फिर उसके माता पिता आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य महिल बचत को बढ़ावा देना है।

    MSSC में निवेश की अधिकतम सीमा

    सरकार की ओर से MSSC में निवेश की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। इसमें कोई महिला एक साल में अधिकतम दो लाख रुपये का निवेश कर सकती है। वहीं, इस योजना में 1000 रुपये निवेश की न्यूनतम सीमा निर्धारित की गई है।

    MSSC की ब्याज दर

    इसमें निवेश करने पर निवेश को 7.5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दी जाएगी। इसकी खास बात यह है कि इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।

    MSSC की मैच्युरिटी और भुगतान

    MSSC एक सुरक्षित बचत योजना है। इसमें निवेश की मैच्युरिटी अवधि दो साल निर्धारित की गई है। इसके पूरे होने के बाद आप फॉर्म -2 (जहां (बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस) आपने MSSC खाता खुलावाया ) जमा करके भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

    MSSC में आंशिक भुगतान

    MSSC खाताधारक अधिकतम 40 प्रतिशत की आंशिक निकासी कर सकता है, लेकिन इस सुविधा का लाभ आप खाता खुलवाने के एक साल बाद ही उठा सकते हैं।

    कहां खुलवा सकते हैं MSSC खाता

    MSSC खाते को आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खोल सकते हैं। MSSC खाता खोलने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2025 तय की गई है।