Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Vaya Vandana Yojana: LIC की इस योजना के तहत हर महीने मिलती है पेंशन, जानिए इससे जुड़ी काम की हर जानकारी

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jul 2020 09:43 AM (IST)

    LIC Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana योजना में पॉलिसी की अवधि 10 साल होती है। साथ ही इसमें 7.40 फीसद सालाना की दर से एक सुनिश्चित रिटर्न प्राप्त होता है।

    PM Vaya Vandana Yojana: LIC की इस योजना के तहत हर महीने मिलती है पेंशन, जानिए इससे जुड़ी काम की हर जानकारी

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा संचालित प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक काफी फायदेमंद सामाजिक सुरक्षा योजना है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग पेंशन स्कीम है। इस योजना में भारत सरकार ने सब्सिडी दी है। हाल ही में एलआईसी ने इस योजना का संसोधित वर्जन लॉन्च किया है। यह योजना 31 मार्च 2023 तक बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है ब्याज दर

    एलआईसी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (LIC Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) को ग्राहक एकमुश्त भुगतान कर खरीद सकते हैं। योजना में पॉलिसी की अवधि 10 साल होती है। साथ ही इसमें 7.40 फीसद सालाना की दर से एक सुनिश्चित रिटर्न प्राप्त होता है। इसका 10 साल की पूरी अवधि में मासिक भुगतान होता है। इस तरह देखें, तो यह रिटर्न  7.66 फीसद सालाना के बराबर होता है। एक खास फायदा यह भी है कि इस योजना में तीन पॉलिसी वर्षों के बाद लोन लिया जा सकता है।

    पेंशन की राशि

    इस योजना में ग्राहक द्वारा पेंशन की राशि और एकमुश्त भुगतान की राशि को चुनाव करना होता है। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार, मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन चुन सकते हैं।  योजना में ग्राहक को अधिकतम मासिक पेंशन 9,250 रुपये, अधिकतम तिमाही पेंशन 27,750 रुपये, अधिकतम छमाही पेंशन 55,500 रुपये और अधिकतम सालाना पेंशन 1,11,000 रुपये मिल सकती है।

    भुगतान की राशि

    अगर ग्राहक मासिक पेंशन वाले प्लान को लेना चाहते हैं, तो उन्हें न्यूनतम 1,62,162 रुपये का एक साथ भुगतान करना होगा। अगर वे तिमाही प्लान खरीदना चाहते हैं, तो उन्हें न्यूनतम 1,61,074 रुपये का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इसी तरह छमाही पेंशन प्लान को खरीदने के लिए ग्राहक को न्यूनतम 1,59,574 रुपये और सालाना पेंशन प्लान को खरीदने के लिए न्यूनतम 1,56,658 रुपये का एकमुश्त भुगतान करना होगा।

    योग्यता

    इस योजना में न्‍यूनतम 60 साल के ग्राहक निवेश कर सकते हैं। वहीं, निवेश के लिए उम्र की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। निवेश राशि की बात करें, तो योजना में अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता हैं।

    ऐसे करें आवेदन

    योजना में आवेदन के लिए ग्राहक को एलआईसी ऑफिस जाना होगा। वहां से योजना का फॉर्म लेकर उसे भरना होगा और जरूरी दस्‍तावेजों के साथ किसी भी एलआईसी ऑफिस में जमा करवाना होगा। दस्तावेजों में एड्रेस प्रूफ की कॉपी, पैन कार्ड की कॉपी, चेक की कॉपी या बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी लग सकेगी।