Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FD Interest: LIC की एफडी से मुनाफा कमाने का मौका, 7.75 फीसद तक मिल रहा ब्याज

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 02:45 PM (IST)

    LIC Housing Finance Fixed Deposit एलआईसी ने अपने हाउसिंग फाइनेंस एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। इसमें अधिकतम 7.75 फीसद तक का ब्याज दिया जा रहा है। तो चलिए इसकी पूरी ब्याज दरों को जानते हैं। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    LIC Hike Housing Finance Fixed Deposit Interest Rates, See Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Housing Finance Fixed Deposit Interest Rates: अगर निवेश के जरिए ज्यादा मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं तो LIC की हाउसिंग फाइनेंस जमा सावधि के बारे में सोचा जा सकता है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने 12 अप्रैल, 2023 से संचयी सार्वजनिक सावधि जमा (Cumulative Public Fixed Deposit) पर अपनी ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। संशोधन के बाद एचएफएल ने 1 साल से 5 साल की जमा अवधि पर 7.25% से 7.75% तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संचयी सार्वजनिक जमा (Cumulative Public Deposit)

    LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी संचयी सार्वजनिक जमा (Cumulative Public Deposit) की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ये दरें 20 करोड़ रुपये और उससे अधिक की जमा राशि के लिए दी जा रही है और योजना के तहत 1 वर्ष, 18 महीने, 2 वर्ष, 3 वर्ष और 5 वर्ष के कार्यकाल के लिए जमा उपलब्ध है। तो चलिए इसके तहत मिलने वाली ब्याज दरों को जानते हैं ।

    LIC HFL द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें

    20 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए ब्याज दरें-

    • 1 वर्ष: 7.25%
    • 18 महीने: 7.35%
    • 2 वर्ष: 7.60%
    • 3 साल: 7.75%
    • 5 साल: 7.75%

    20 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा के लिए ब्याज दरें-

    • 1 वर्ष: 7.25%
    • 18 महीने: 7.25%
    • 2 वर्ष: 7.50%
    • 3 साल: 7.75%
    • 5 साल: 7.75%

    Non-Cumulative Public Deposit interest rate

    20 करोड़ रुपये तक की गैर-संचयी सार्वजनिक जमा के लिए ब्याज दरें-

    मासिक विकल्प

    • 1 वर्ष की जमा राशि के लिए मासिक विकल्प: 7%
    • 18 महीने की जमा राशि के लिए मासिक विकल्प: 7.10%
    • 2 साल की जमा राशि के लिए मासिक विकल्प: 7.35%
    • 3 साल की जमा राशि के लिए मासिक विकल्प: 7.50%
    • 5 साल की जमा राशि के लिए मासिक विकल्प: 7.50%

    वार्षिक विकल्प

    • 1 वर्ष के लिए वार्षिक विकल्प: 7.25%
    • 18 महीनों के लिए वार्षिक विकल्प: 7.35%
    • 2 साल की जमा राशि के लिए वार्षिक विकल्प: 7.60%
    • 3 साल की जमा राशि के लिए वार्षिक विकल्प: 7.75%
    • 5 साल के जमा राशि के लिए वार्षिक विकल्प: 7.75%