Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming IPO: अगले हफ्ते IPO ला रही हैं ये कंपनियां, निवेश करने से पहले जान लीजिए पूरी डिटेल

    आईपीओ कई बार निवेशकों को काफी कम समय में शानदार रिटर्न देते हैं। लेकिन आईपीओ में निवेश करने से पहले आपको उनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। हम अगले हफ्ते आने वाले कुछ आईपीओ के बारे में बता रहे हैं जिनमें आप निवेश कर सकते हैं। लेकिन निवेश से पहले आपको कंपनी की बैलेंस शीट और ग्रोथ के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए

    By Suneel KumarEdited By: Suneel KumarUpdated: Sun, 03 Mar 2024 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    पिछले कुछ समय में कई IPO ने काफी शानदार रिटर्न दिया है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करके अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो अच्छी ग्रोथ संभावना वाली कंपनियों के IPO (Initial Public Offering) पर दांव लगा सकते हैं। पिछले कुछ समय में कई IPO ने काफी शानदार रिटर्न दिया है। अगले हफ्ते में कई आईपीओ आने वाले हैं, जिन्हें आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोना मशीनरी लिमिटेड IPO

    Sona Machinery Limited ऑटोमैटिक राइस मिल जैस एग्रो-प्रोसेसिंग इक्विपमेंट बनाती है। इसका IPO 5 मार्च को खुलेगा, जिसे 7 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। इस IPO से कंपनी का 51.82 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। प्राइस बैंड 136 से 143 रुपये तय किया गया है।

    आरके स्वामी लिमिटेड IPO

    मीडिया, क्रिएटिव, डेटा एनालिटिक्स और मार्केट रिसर्च सर्विसेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली RK Swamy Limited का IPO 4 मार्च को खुलेगा और 6 मार्च को बंद होगा। कंपनी ने 423.56 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। प्राइस बैंड 270 से 288 रुपये के बीच रखा गया है।

    यह भी पढ़ें : Provident Fund : किस काम के लिए निकाल सकते हैं PF का पैसा, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया?

    वीआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड IPO

    रियल एस्टेट डिवेलपर VR Infraspace Limited का आईपीओ 4 मार्च को खुलेगा और इसे 6 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी आईपीओ से 20.40 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। प्राइस बैंड 85 रुपये प्रति शेयर है।

    जेजी केमिकल्स लिमिटेड IPO

    देश और एशिया की सबसे बड़ी Zinc Oxide मैन्युफैक्चरर JG Chemicals Limited का आईपीओ 5 मार्च से 7 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी इस आईपीओ से 251.19 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयर की कीमत 210 से 220 तय की गई है।

    पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड IPO

    कॉर्पोरेट ब्रोकिंग हाउस Pune E-Stock Broking Limited का आईपीओ 7 से 12 मार्च तक खुला रहेगा। इश्यू साइज 38.23 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 78 से 83 रुपये तय किया गया है।

    IPO क्या होता है?

    IPO का मतलब प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) होता है। कंपनियों को जब अपना कारोबार बढ़ाने या फिर कर्ज घटाने जैसे कामों के लिए पैसों की जरूरत होती है, तो वे आईपीओ लाती हैं।