IOB FD Rates: बैंक एफडी निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस सरकारी बैंक ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी
Indian Overseas Bank FD Interest Rates इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की ओर से एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। नई ब्याज दरें 10 अप्रैल 2023 से लागू हो गई हैं। (फोटो - जागरण फाइल)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप बैंक एफडी कराने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। सरकारी क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया गया है। बैंक द्वारा एफडी की ब्याज दरों को 40 आधार अंक यानी 0.40 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इसके बाद निवेशकों को 444 दिन की स्पेशल एफडी पर 8 प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है।
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 10 अप्रैल 2023 से लागू हो गई हैं। बैंक 7 दिनों से लेकर 3 साल और उससे अधिक की अवधि की एफडी अपने ग्राहकों को ऑफर कर रहा है।
एफडी पर ब्याज दरें
- 7 दिनों से लेकर 29 दिनों की एफडी पर - 4.00 प्रतिशत
- 30 दिनों से लेकर 90 दिनों की एफडी पर - 4.25 प्रतिशत
- 91 दिनों से लेकर 179 दिनों की एफडी पर - 4.50 प्रतिशत
- 180 दिनों से लेकर 269 दिनों की एफडी पर - 4.95 प्रतिशत
- 270 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर - 5.35 प्रतिशत
- एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर (444 दिनों की स्पेशल एफडी को छोड़कर) - 6.50 प्रतिशत
- दो साल से लेकर तीन साल से कम की एफडी पर - 6.80 प्रतिशत
- तीन साल और उससे अधिक की एफडी पर - 6.50 प्रतिशत
444 दिन की स्पेशल एफडी
बैंक की ओर से 444 दिन की एक स्पेशल एफडी भी चलाई जा रही है। जिस पर मिलने वाला ब्याज अन्य अवधि की एफडी की तुलना में सबसे अधिक है। इस एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष या उससे अधिक) को 7.75 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।