Move to Jagran APP

इस सरकारी बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव, Term Deposit सहित इन योजनाओं पर मिलेगा बंपर फायदा

एफडी पर हाल के दिनों में कई सरकारी बैंकों ने अपनी ब्याज दरें बढ़ाई हैं। अगर आप भी फिक्स डिपॉजिट पर अधिक ब्याज चाहते हैं तो सरकारी बैंकों में एफडीए करा सकते हैं। इन पर ब्याज भी भरपूर मिल रहा है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Published: Sat, 10 Dec 2022 06:16 PM (IST)Updated: Sat, 10 Dec 2022 07:17 PM (IST)
Indian Overseas Bank revises interest rates on domestic and foreign currency term deposits

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Indian Overseas Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने घरेलू, विदेशी मुद्रा अनिवासी (बैंकिंग) सावधि जमा पर ब्याज दरों में तत्काल प्रभाव से संशोधन कर दिया है। इंडियन ओवरसीज बैंक ने एक बयान में कहा है कि घरेलू, अनिवासी बाहरी जमाकर्ताओं को 444 दिनों की अवधि की सावधि जमा पर 7.30 प्रतिशत तक और तीन साल और उससे अधिक की अवधि के लिए 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दर प्रदान की जाएगी।

loksabha election banner

विदेशी मुद्रा जमाकर्ताओं को बैंक के साथ एफसीएनआर (बी) सावधि जमा खोलकर 4.25 प्रतिशत तक की ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा। आपको बता दें कि इंडियन ओवरसीज बैंक ने सभी अवधियों में कोष की सीमांत लागत (एमसीएलआर) में 15 से 35 आधार अंकों की भी बढ़ोतरी की है। नई दरें 10 दिसंबर से लागू होने वाली हैं।

बैंक ने किए ये बदलाव

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा एमसीएलआर में वृद्धि आरबीआई द्वारा दिसंबर 2022 की द्विमासिक मौद्रिक नीति में रेपो दर में हालिया संशोधन के बाद की गई है। आईओबी द्वारा एमसीएलआर में बढ़ोतरी से लोन ईएमआई के बढ़ने की संभावना है।

बैंक ने 1 साल के एमसीएलआर को 20 आधार अंकों से बढ़ाकर 8.25 फीसद कर दिया है जो 8.05 फीसद थी। इसी तरह 2 साल की एमसीएलआर अब 25 बेसिस प्वाइंट के बाद 8.35 फीसदी होगी। 30 आधार बिंदु के बाद 3 साल की एमसीएलआर दर मौजूदा 8.10 प्रतिशत से बढ़कर 8.40 प्रतिशत हो जाएगी।

6 महीने के शार्ट टाइम लोन के लिए MCLR में 20 आधार अंकों की वृद्धि की गई है, जो 8.15 प्रतिशत तक है। तीन महीने के उधार के लिए नया एमसीएलआर 15 आधार बिंदु के बाद 8 फीसदी होगा। 1 महीने की अवधि के लिए उधार लेने के लिए MCLR को 20 आधार अंकों से बढ़ाकर 7.70 प्रतिशत कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-

FD Rate Hike: एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहा है ये सरकारी बैंक, केवल इतने दिन में होगी बंपर कमाई

Post Office Saving Schemes: एक बार पैसा लगाने के बाद घर बैठे होगी कमाई, ब्याज इतना कि बैंक भी हो जाते हैं फेल

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.