Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Choosing Best Mutual Funds: इन तरीकों से आप भी म्यूचुअल फंड से कमा सकते हैं मुनाफा, जानिए पूरा प्रोसेस

    Check These 5 Points to Choose the Best Mutual Funds for Investment आम निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड से मुनाफा कमाना आज भी एक बड़ी चुनौती है। इस रिपोर्ट में हम सही म्यूचुअल फंड कैसे चुनें इसके बारे में बताने जा रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Fri, 31 Mar 2023 09:10 PM (IST)
    Hero Image
    Best Mutual Funds Investment Checklist befor buying

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पिछले कुछ सालों में आम निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड तेजी से लोकप्रिय हुए हैं। जानकार भी कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति जिसे बाजार के बारे में अधिक जानकारी न हो या फिर बहुत अधिक समय बाजार को नहीं दे सकता है। उसके लिए म्यूचुअल फंड निवेश का एक अच्छा जरिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर माना जाता है कि म्यूचुअल फंड औसत 10 से 15 प्रतिशत का सालाना रिटर्न देते हैं, लेकिन इसकी शर्त यह आपको सही और अच्छे म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने पर ही लाभ मिलता है। अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है।

    इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप एक सही म्यूचुअल फंड का चुनाव कर सकते हैं।

    अपनी रिस्क प्रोफाइल को समझें

    किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का यह पहला कदम है। आप अपनी रिस्क प्रोफाइल को सही से जानते हों। इस मतलब यह कि आप किसी निवेश में कितना जोखिम ले सकते हैं। पहले तय करें, क्योंकि कंपनियां अपनी अलग- अलग म्यूचुअल फंड स्कीमों को रिस्क के आधार पर बांटती हैं।

    म्यूचुअल फंड रिसर्च

    इसके बाद अगला चरण है अपनी रिस्क प्रोफाइल के आधार पर सही म्यूचुअल फंड को खोजना। अगर आप म्यूचुअल फंड के बारे में जानकारी रखते हैं, तो एएमसी कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में पढ़कर चयन कर सकते हैं या फिर आप अपने फाइनेंस एडवाजर की मदद ले सकते हैं।

    म्यूचुअल फंड फीस

    अब आपने अपने लिए सही म्यूचुअल फंड का चयन कर लिया है। इसके बाद यह ध्यान देना है कि जिस फंड को आप खरीद रहे हैं। उसमें खर्चा कितना है, क्योंकि हर म्यूचुअल फंड का एक एक्सपेंस रेश्यो होता है, जिसे निवेशकों को वहन करना होता है। ये जितना कम हो उतना अच्छा होता है।

    निवेश को मॉनिटर करें

    निवेश करने के बाद किसी निवेशक के लिए उसे मॉनिटर करना सबसे महत्वपूर्ण है। कोशिश करें कि आपके पास एक ऐसा फंड होना चाहिए, जो हमेशा आपको कम से कम बेंचमार्क (निफ्टी और सेंसेक्स) से अच्छा रिटर्न दें।

    पोर्टफोलियो रीबैलेंस करें

    बाजार की परिस्थितियों के हिसाब से अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करने को रीबैलेंसिंग कहा जाता है। अच्छा रिटर्न हासिल करने के लिए निवेशकों का यह काफी कारागर उपाय है। इसे हर म्यूचुअल फंड निवेशक को अपनाना चाहिए।