जल्द समाप्त होने वाली हैं अधिक ब्याज देने वाली ये FD Schemes, मिल रहा 7.5 प्रतिशत तक रिटर्न
FD Schemes बैंकों की ओर से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय- समय पर अधिक ब्याज देने वाली एफडी योजनाओं को निकाला जाता है। आज हम आपने इस लेख में कुछ ऐसी ही एफडी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। एफडी को सुरक्षित निवेश का एक अच्छा विकल्प माना जाता है। भारत में बड़ी संख्या में लोग इसी कारण से एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं। यह उन लोगों के लिए निवेश का एक अच्छा ऑप्शन, जो बिना जोखिम के निवेश करना चाहते हैं।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
पिछले कुछ महीनों में आरबीआई की ओर से भी रेपो रेट को लगातार बढ़ाया जा रहा है। पिछले पांच महीनों में रेपो रेट 1.90 प्रतिशत बढ़कर 5.90 प्रतिशत तक हो गया है, जिस कारण एफडी निवेशकों को पहले के मुकाबले अधिक ब्याज मिल रहा है।
सुरक्षित निवेश होने के कारण ये उन निवेशकों को काफी आकर्षित करता है, जो जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।इस कारण बैंकों की ओर से भी कई स्पेशल एफडी ग्राहकों के लिए निकाला गया है, जिस पर अन्य एफडी की तुलना में अधिक ब्याज दिया जा रहा है। हालांकि इन एफडी योजनाओं को बैंकों की ओर से सीमित समय के लिए निकाला जाता है।
आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी
आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी को खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए लॉन्च किया गया है। इस एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर के साथ 0.15 प्रतिशत का और इंटरेस्ट दिया जाता है। मौजूदा समय में एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 6.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, इस योजना के तहत एफडी कराने पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.65 प्रतिशत (0.50 प्रतिशत +0.15 प्रतिशत) का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। इसे आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 20 मई,2020 को लॉन्च किया गया था और 31 अक्टूबर, 2022 को ये योजना समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब इसे 7अप्रैल 2023 तक बढ़ा दिया गया है।
इंडियन बैंक की उत्सव एफडी
इंडियन बैंक की ओर से सभी निवेशकों के लिए स्पेशल एफडी "इंड उत्सव 610" (IND UTSAV 610) को 14 सितंबर 2022 को लॉन्च किया था। ये 610 दिन की एफडी योजना है, इस पर सामान्य निवेशकों को बैंक की ओर से 6.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष के ऊपर) को 6.50 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। ये स्पेशल एफडी योजना भी 31 अक्टूबर, 2022 को समाप्त हो रही है।
एचडीएफसी लिमिटेड
देश की बड़ी एनबीएफसी कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड की ओर से 45 वीं वर्षगांठ पर 45 महीने की स्पेशल एफडी सफायर डिपाजिट को 14 अक्टूबर, 2022 को लॉन्च किया गया था। इस पर निवेशकों को 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है और यह भी 31 अक्टूबर,2022 को समाप्त हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।