सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hallmark Gold कैसे पहचानें और आपके शहर में मिलेगा या नहीं, जानिए उन 256 शहरों के नाम

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Thu, 17 Jun 2021 02:45 PM (IST)

    सरकार ने Gold Jewellery की क्‍वालिटी बरकरार रखने के लिए Hallmark साइन अनिवार्य कर दिया है। इसकी मदद से Gold Purity सुनिश्‍चित होती है। शुरुआत में Gold ...और पढ़ें

    Hero Image
    Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Gujarat, Maharashtra समेत दूसरे राज्‍य में मिल रहा Hallmark Gold। (Pti)

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। सरकार ने Gold Jewellery की क्‍वालिटी बरकरार रखने के लिए Hallmark साइन अनिवार्य कर दिया है। इसकी मदद से Gold Purity सुनिश्‍चित होती है। शुरुआत में Gold Hallmarking 256 जिलों में शुरू की गई है। यानि इन शहरों में Hallmark Gold ही मिलेगा। इन जिलों में Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Gujarat, Maharashtra समेत दूसरे राज्‍य शामिल हैं। आइए जानते हैं कि आपके शहर में Hallmark Gold मिल रहा है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले जानिए क्‍या है Hallmarking

    हॉलमार्किंग को अलग-अलग देश में अपने ढंग से इस्तेमाल किया जाता है। भारत में सोने के आभूषणों में हॉलमार्क की शुरुआत सन् 2000 से हुई। Hallmark Sign के मायने हैं International standards को मानना। Hallmark Jewellery पर भारत सरकार की गारंटी होती है।

    किन गहनों की होती है Hallmarking

    14 जून 2018 को आए नोटिफिकेशन के मुताबिक Gold Jewellery, gold artefacts, Silver Jewellery और Silver artefacts हॉलमार्क कैटेगरी में आते हैं।

    Hallmark गहना थोड़ा महंगा

    ग्राहक जब हॉलमार्क गहने खरीदता है तो उसे 15 फीसद तक ज्यादा चार्ज देना होता है। क्योंकि हॉलमार्क गहनों में मेकिंग चार्ज ज्यादा लगता है। इसके बदले सोने की शुद्धता की गारंटी भी मिलती है। ज्यादातर सुनारों के पास Hallmark उपलब्ध हैं, लेकिन कम मुनाफा होने से वह इसे ग्राहक को नहीं दिखाते।

    22 कैरेट के मायने

    1; अगर आप 22 कैरट Gold Jewellery खरीदते हैं तो इसका मतलब यह है कि उसमें सोना 91.6% होना चाहिए। अगर ऐसा है तो Jewelley पर 916 का साइन होगा।

    2; BIS Logo

    3; Gold Hallmarking के लिए भारतीय मानक ब्‍यूरो (BIS) निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से संपर्क करता है। जांच-पड़ताल करते समय हॉलमार्किंग करने वाली इन्हीं एजेंसियों के नाम रहते हैं।

    4; हॉलमार्किंग के साल का पता करना है तो इसकी जांच अंग्रेजी अल्फाबेट के आधार पर कर सकते हैं। हॉलमार्किंग की शुरुआत 2000 में हुई इसलिए 2000 में हॉलमार्क किए गए आभूषण पर A लिखा होगा। इसी तरह अगर हॉलमार्किंग 2013 में की गई है तो N लिखा होगा।

    सरकार ने लिया बेहतर फैसला

    Kalyan Jewellers के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्‍याणरमन के मुताबिक उनकी कंपनी शुरुआत से Hallmark ज्‍वेलरी बेच रही है। सरकार के Hallmark को लागू करने के फैसले से ग्राहकों के साथ हॉलमार्क ज्‍वेलरी बेचने वाली कंपनियों को भी फायदा होगा। इससे ज्‍वेलरी उद्योग पूरी तरह बदल जाएगा। इससे कोई भी सुनार ग्राहक को चूना नहीं लगा पाएगा। अगर कोई ग्राहक Hallmark Jewellery बेचेगा तो उसे उसकी सही कीमत मिलेगी।

    यूपी के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    Agra, Allahabad, Bareilly, Budaun, Deoria, Ghaziabad, Gorakhpur, Jaunpur, Jhansi, Mathura, Kanpur Nagar, Lucknow, Meerut, Moradabad, Muzaffarnagar, GautamBudh Nagar, Saharanpur, Shahjahanpur और Varanasi

    मध्‍य प्रदेश के 8 जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    भोपाल, देवास, ग्‍वालियर, रीवा, इंदौर, जबलपुर, रतलाम और सतना।

    राजस्‍थान के 18 जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, झुनझुनू, जोधपुर, कोटा, नागपुर, पाली, सवाई माधोपुर, सिरोही, सीकर, श्रीगंगानगर, चुरु, उदयपुर, बांसवाड़ा।

    महाराष्‍ट्र के 22 जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    अकोला, अमरावति, धुले, लातूर, नांदेड़, रतनागिरी, सिंधुगढ़, औरंगाबाद, नागपुर, पालघर, रायगढ़, अहमदनगर, सोलापुर, जलगांव, नासिक, सतारा, सांगलि, कोल्‍हापुर, ठाणे, पुणे, मुंबई Sub, मुंबई City।

    हरियाणा के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जिंद, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुना नगर।

    उत्‍तराखंड के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    देहरादून, पिथौरागढ़।

    Punjab के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मनसा, पठानकोट, पटियाला, संगरुर।

    हिमाचल प्रदेश के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी।

    जम्‍मू-कश्‍मीर के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    जम्‍मू और श्रीनगर।

    Andhra Pradesh के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    श्रीकाकुलम, विजयानगरम, विशाखापत्‍तनम, ईस्‍ट गोदावरी, वेस्‍ट गोदावरी, कृष्‍णा, गुंटुर, प्रकाशनम, नेल्‍लोर, कडप्‍पा, करनुल, अनंतपुर।

    Karnataka के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    Bengaluru Urban, Tumkur, Hassan, Mandya, Mysore, Dakshina Kannada, Shimoga, Uduppi, Davanagere, Uttara Kannada, Belgaum, Dharwad, Bijapur, Gulbarga

    Kerala के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    Alappuzha, Ernakulam, Kannur, Kasaragod, Kollam, Kottayam, Kozhikode, Malappuram, Palakkad, Pathanamthitta, Thiruvananthapuram, Thrissur, Wayanad

    Goa के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    North Goa, South Goa

    इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    चंडीगढ़, पुडुचेरी।

    Telangana के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    Mancherial, Peddapalli, Warangal (Rural), Warangal( Urban), Rangareddy, Hyderabad, Khammam

    Assam के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    बारपेटा, कच्‍चर, कामरूप मेट्रो।

    Tripura के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    नार्थ त्रिपुरा, वेस्‍ट त्रिपुरा।

    Tamilnadu के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    Cuddalore, Krishnagiri, Tiruvannamalai, Viluppuram, Chennai, Vellore, Coimbatore , Erode, Tirupur, Salem, Namakkal, Dharmapuri, Kanyakumari, Tirunelveli, Thoothukudi, Sivagangai, Madurai, Dindigul, Pudukkottai, Tiruchirappalli, Karur, Thanjavur , Kallakuruchi, Tenkasi

    Bihar के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    बक्‍सर, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, रोहतास, समस्‍तीपुर, सारण, बेगुसराय, नवादा।

    Chattisgarh के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    रायपुर, दुर्ग।

    West Bengal के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    Purba Medinipur, Darjeeling, Birbhum, North 24 Parganas, Kochbehar, Paschim Bardhaman, Puba Bardhaman, Kolkata, Purulia, South 24 Parganas , Bankura, Hoogly, Uttar Dinajpur, Howrah, Dakshin Dinajpur, Malda, Murshidabad, Nadia, Paschim Medinipur

    झारखंड के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    बोकारो, धनबाद, ईस्‍ट सिंघभूम, रांची।

    Odisha के इन जिलों में मिल रहा Hallmark Gold

    बालासोर, भद्रक, कटक, जयपुर, गंजम, खोरडा, मयूरभंज, संभलपुर।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें