Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sukanya Samriddhi Yojana: जानिए कौन खुलवा सकता है खाता, कितना मिलता है ब्याज, क्या है निवेश की सीमा

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jul 2020 08:14 AM (IST)

    Sukanya Samriddhi Yojana बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना काफी मददगार है। इस योजना में निवेश करके पेरेंट्स अपनी बेटियों की उच्च शिक्षा व शादी आदि खर्चों के लिए पैसा जुटा सकते हैं।

    Hero Image
    इस योजना पर इस समय 7.6 फीसद की दर से ब्याज मिल रहा है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। यह एक ऐसा समय है, जब अधिकतर लोगों की आय घट रही है और कारोबार प्रभावित हैं। ऐसे में पेरेंट्स के लिए अपनी बेटियों की उच्च शिक्षा और शादी के खर्चों के बारे में चिंतित होना लाजमी ही है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हमेशा बड़े खर्चों के लिए पहले से ही तैयारी कर लेना बेहतर होता है। बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना काफी मददगार है। इस योजना में निवेश करके पेरेंट्स अपनी बेटियों की उच्च शिक्षा व शादी आदि खर्चों के लिए पैसा जुटा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) सरकार की एक स्मॉल डिपॉजिट स्कीम है, जो कि केवल बेटियों के लिए है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्याज दर

    इस योजना पर इस समय 7.6 फीसद की दर से ब्याज मिल रहा है। सरकार द्वारा इस योजना पर ब्याज दर को हर तीन महीने में तय किया जाता है। सरकार ने जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए इस योजना पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। इस योजना के तहत बेटी की 21 साल की आयु होने पर रिटर्न पाया जा सकता है। योजना के नियमों के अनुसार, अगर पेरेंट्स ने बेटी की कम आयु में ही निवेश करना शुरू कर दिया है, तो वे 15 वर्षों तक योजना में निवेश कर सकते हैं।

    जमा की सीमा

    इस योजना में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किये जा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में एक महीने में या एक साल में कितनी भी बार रुपये डिपॉजिट किये जा सकते हैं। इस योजना में बेटी के दसवीं कक्षा पास करने पर या उसके 18 साल पूरे करने पर खाताधारक उसकी उच्च शिक्षा के लिए आंशिक निकासी कर सकते हैं।

    आयकर लाभ

    एसएसवाई में सालाना डेढ़ लाख तक का निवेश आयकर छूट के योग्य होता है। पेरेंट्स सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत में आयकर छूट का लाभ ले सकते हैं। वहीं, इस योजना में ब्याज आय और मैच्योरिटी राशि पर भी आयकर छूट मिलती है।

    comedy show banner
    comedy show banner